उत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

Graphic Era Board बैठक!उपलब्धियों-Progress पर मंथन:विवि की उपलब्धियों-Progress Report की गई पेश

Chetan Gurung

Graphic Era Hill University के Board of Management की VC डा. संजय जसोला की अध्यक्षता वाली बैठक में विवि की शैक्षणिक प्रगति व वर्ष 2024-25 में विवि के शोधकार्यों में विशेष उपलब्धि का जिक्र किया गया।

Board को बताया गया कि इसमें 1.22 करोड़ रूपये की आठ शोध परियोजनाएं व 50.92 लाख रूपये की कन्सलटेंसी/MDP परियोजनाएं शामिल हैं। 2049 स्कोपस इन्डैक्स वाले शोध पत्र प्रकाशित किए गए। 1210 शोधपत्र जून-2024 से नवम्बर 2024 तक प्रतिष्ठित जर्नल्स में प्रकाशित हुए।

बाकी रिपोर्ट भी बैठक में पेश की गई। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर ने इस वर्ष 4 शोधपत्र प्रति सदस्य के औसत से शोधपत्र व 220 इन्डैक्सड पेपर प्रकाशित किए हैं। विश्वविद्यालय ने Uttarakhand Private Universities Act-2023 और Uttarakhand उत्तराखण्ड प्राईवेट यूनिवर्सिटीस स्टैट्यूट्स, 2024 को लागू किया गया।
Board Member और Director (Infra) डा. सुभाष गुप्ता ने Post Doctoral Program शुरू करने का सुझाव देते हुए कहा कि यह प्रोग्राम विश्वविद्यालय के शिक्षा के स्तर को ऊंचाइयों तक ले जाने में मददगार साबित होगा।
बोर्ड के सदस्यों, उद्योग प्रतिनिधि समीर गोयल,संजय जोशी,शिक्षाविद् प्रो. तबस्सुम हैदर नकवी,प्रो. विनोद कुमार कन्नोजिया ने शोध, संकाय सदस्यों के विकास व कन्सल्टेंसी में विश्वविद्यालय के प्रयासों की तारीफ की।
Board Member डा. ब्योमकेश दुबे (राज्य के उच्च शिक्षा के सचिव के प्रतिनिधि), कर्नल अनिल नायर (निदेशक, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल), प्रो. मनीष बिष्ट (निदेशक, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी), प्रो. विशाल सागर (एचओडी, स्कूल ऑफ मैनेजमेण्ट), प्रो. व्रिंस विमल (डीन रिसर्च) और Member Secretary प्रो.DK जोशी (रजिस्ट्रार) भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button