
Chetan Gurung
ITBP के IG (महानिरीक्षक) संजय गुंज्याल ने शुक्रवार को Chief Secretary राधा रतूड़ी से अहम मुलाकात कर चीन-तिब्बत सीमा से लगी आउटपोस्ट पर अहम मंथन और चर्चा कर उनको रिपोर्ट दी| बॉर्डर आउटपोस्ट की समस्याओं की जानकारी दी.
IG संजय ने CS से सीमांत जिलों पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली के जिलाधिकारियों से शीघ्र अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान कराने का अनुरोध किया.उन्होंने कहा कि वन भूमि हस्तांतरण के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण के लिए ये जरूरी है| मुख्य सचिव ने आइटीबीपी को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया|
राधा के आग्रह पर ITBP के चिकित्सकों की सेवा सीमावर्ती गाँवों के लोगों को भी मुहैया कराने पर फैसला हुआ| गर्भवती और नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं देने तथा टेली मेडिसिन के माध्यम से दुर्गम इलाकों को हेल्थ केयर से जोड़ने पर भी चर्चा की गई | IG (ITBP) ने बताया कि बल स्थानीय किसानों से प्रोक्योरमेंट करने का भी प्रयास कर रहा है |