
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया से उत्तराखंड की संचार व्यवस्था को बेहतर-ठोस करने के मुद्दे पर मिले और उनको नए मंत्रालय की जिम्मेदारी सँभालने के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दीं.
मुख्यमंत्री ने राज्य में संचार व्यवस्था से वंचित क्षेत्रों में भी टावर स्थापित करने-पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र के गांवों में संचार सुविधाओं का विस्तार करने तथा रिलायंस जिओ के गुंजी में स्थापित टावर को संचालित करने का भी अनुरोध किया। नैनीताल के तल्लीताल स्थित डाकघर को यातायात समस्या के समाधान के लिए कहीं और स्थापित करने पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि नैनीताल को यातायात समस्या से मुक्त करने के बाबत तैयार IIT-दिल्ली की रिपोर्ट में भी नैनीताल के मुख्य चौराहे पर स्थित पोस्ट ऑफिस को जाम की समस्या का प्रमुख कारण माना है। केंद्रीय संचार मंत्री को बताया गया कि 4G सैचुरेशन स्कीम के अन्तर्गत भारत संचार निगम (BSNL) को उत्तराखण्ड में 638 टावर स्थापित करने थे. 481 टावर के लिए भूमि अधिग्रहण की जरूरत थी। उत्तराखण्ड सरकार ने भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही पूरी कर ली है.
उन्होंने कहा कि BSNL ने 224 टावर ही लगाए हैं.निगम को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देश दिए जाएं.ज्योतिरादित्य ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन मुख्यमंत्री को दिया।मुख्यमंत्री पुष्कर राज्य के विकास योजनाओं और मांगों के बाबत PM नरेंद्र मोदी-HM अमित शाह-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह-स्वास्थ्य मंत्री और BJP प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा के साथ ही केंद्र सरकार के नए और अन्य मंत्रियों से मुलाकात के लिए हफ्ते भर से राजधानी से बाहर हैं.
उनके नई दिल्ली दौरे का सकारात्मक पहलू ये है कि सभी ने उनसे न सिर्फ मुलाकात की बल्कि उनने अनुरोध पर राज्य के लिए हर मुमकिन कदम उठाने का आश्वासन भी दिया.