उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

CM पुष्कर की गुजारिशों पर केन्द्रीय मंत्री गडकरी-रामनायडू की OK:जौलीग्रांट को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिलाया जाए:केदारनाथ धाम-सहस्त्रधारा हेलिड्रोम में ATC स्थापित हों

मोहकमपुर-अजबपुर ROB तक एलिवेटेड रोड-झाझरा-मसूरी लायब्रेरी चौक तक के रोड प्रोजेक्ट को रफ़्तार देने की भी गुजारिश

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी का नई दिल्ली में मोदी सरकार के मंत्रियों से मेल-मुलाकात और उत्तराखंड के लिए सौगातों की गुजारिश करना और उनसे हामी भराने का सिलसिला आज भी कायम रहा.केंद्रीय परिवहन-राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू से शिष्टाचार भेंट के दौरान PSD ने जितने अनुरोध किए, अधिकांश पर OK मिला.

केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू से CM पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में मुलाकात की

—————————–

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने प्रसिद्ध कैंची धाम बाईपास के निर्माण,देहरादून-मसूरी वाली 40 KM की सड़क परियोजना एवं ऋषिकेश बाईपास के लिए सैद्धांतिक सहमति हासिल दी दी। राजधानी के मोहकमपुर से अजबपुर तक एलिवेटेड मार्ग तथा देहरादून रिंग रोड के शेष कार्यों के लिए भी मंजूरी दी.उनसे कुमांऊ एवं गढ़वाल को जोड़ने वाले 256.90 KM लम्बे सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित करने का अनुरोध भी किया गया।

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से CM पुष्कर से मुलाकात के दौरान अफसरों को भी तलब किया गया

———————-

मुख्यमंत्री ने खटीमा शहर के लिए रिंग रोड, हल्द्वानी बाईपास निर्माण, पंतनगर एयरपोर्ट के लिए बाईपास निर्माण और चंपावत बाईपास, लोहाघाट बाईपास, पिथौरागढ़ बाईपास के निर्माण का भी किया अनुरोध किया। गडकरी ने कहा कि राज्य के खैरना-रानीखेत, बुआखाल-देवप्रयाग, देवप्रयाग-गजा-खाड़ी, पाण्डुवाखाल नागचुलाखाल-बैजरों, बिहारीगढ़-रोशनाबाद तथा लक्ष्मणझूला-दुगड्डा-मोहन-रानीखेत  को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में उच्चीकृत करने को सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी गई है।

PSD ने कुमाऊँ एवं गढ़वाल को जोड़ने वाले 256.90 कम लम्बे खैरना-रानीखेत-भतरौंजखान-भिकियासैंण-देघाट-महलचौरी-नागचुलाखाल-बुंगीधार-बैंजरों सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित करने,देहरादून में मोहकमपुर ROB से अजबपुर ROB तक (विधान सभा चौक से मोहकमपुर तक) के मार्ग को ऐलिवेटेट करने का अनुरोध किया.उन्होंने गडकरी को बताया कि मसूरी-देहरादून के मध्य यातायात के दबाव को कम करने के लिए 40 KM लम्बे देहरादून-मसूरी मार्ग की संयोजकता को भी स्वीकृति प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मसूरी के लिए प्रस्तावित कनेक्टिविटी NH-7 पर झाझरा गोल चक्कर से प्रारम्भ होकर लाईब्रेरी चौक के पास मसूरी में समाप्त होगा। परियोजना की अनुमानित लागत 3425 करोड़ की DPR की प्रक्रिया चल रही है.

CM ने बताया कि प्रदेश के जिलों की सरहदें अन्य देशों से जुड़ी होने के चलते कई सड़कें सामरिक महत्त्व की हैं.सैन्य आवागमन के लिए उन मार्गों को उच्चीकृत करना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने विमानन मंत्री राम नायडू से अनुरोध किया कि पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कार्यवाही शीघ्र शुरू करने के संबंध में अनुमोदन प्रदान कर सम्बंधित को निर्देश दिए जाएं.उधमसिंहनगर के पंतनगर में स्थित रन वे छोटा होने के कारण बड़े वायुयानों को उतारना संभव नहीं हो पा रहा है. 1372 मीटर के रनवे को बढ़ा कर 3000 मीटर करना है.राज्य सरकार इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग सिडकुल की 804.0162 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर चुकी है. 524.78 एकड़ भूमि नागरिक उड्डयन विभाग को हस्तान्तरित की जा चुकी है।

उनसे गुजारिश की गई कि देहरादून स्थित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए वन विभाग की 87.0815 हेक्टेयर भूमि के हस्तातंरण-विस्तारीकरण पर कार्य शुरू करने की अनुमति प्रदान करें। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से काठमांडू(नेपाल) के लिए विमान सेवा शुरू करने के लिए टेंडर की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है।जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का दर्जा देने की कार्यवाही को गति प्रदान की जाए।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से केदारनाथ धाम और देहरादून के सहस्त्रधारा हेलिड्रोम पर ATC की स्थापना के सम्बंध में अनुरोध करते हुए कहा कि उत्तराखंड के तीन हवाई अड्डों में VHF संचार सहित वायु यातायात सेवा उपलब्ध हैं। केदारनाथ धाम और सहस्त्रधारा हेलिड्रोम में ATC स्थापित किया जाए। राज्य के सीमावर्ती शहर पिथौरागढ़ के लिए अलायन्स एयर ने उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत दिल्ली-पिथौरागढ़-दिल्ली उड़ान संचालन के लिए सहमति दे दी है।

केन्द्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर से मुलाकात कर CM धामी ने बधाई दी

——————————-

उन्होंने बताया कि सरकार ने हवाई अड्डे के लिए 2-C श्रेणी का लाइसेंस प्राप्त किया है। ATR-42 विमानों के संचालन के लिए पायलट्स को सिम्युलेटर ट्रेनिंग आवश्यक है।  अलायन्स एयर को सिम्युलेटर ट्रेनिंग प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने के लिए मंजूरी दिलाई जाए.पुष्कर ने केन्द्रीय ऊर्जा-आवास-शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर से भी शिष्टाचार भेंट कर उनको नए दायित्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं.

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button