उत्तराखंडदेशमनोरंजनयूथशिक्षा

Grafest-24::बादशाह के आवाज की जबर्दस्त बादशाहत!!सब के क़दमों ने माना हुक्म:हर सुर-आवाज पर यूं थिरके कि फिर ठहरने को नहीं माने

Super Hit numbers ने बांधा Graphic Era के Ground पर गजब का समां:युवा-Students सब झूम उठे:दो Students की आधी फीस खुद देने का भी ऐलान किया

Chetan Gurung

युवा दिलों पर अपने गानों से साम्राज्य कायम करने वाले बादशाह ने अपनी आवाज के जादू से आज Graphic Era विवि के Grafest-24 के तीसरे और आखिरी दिन बादशाहत कायम करते हुए हर मौजूद युवा-Students को मस्ती में सराबोर हो के झूमने-थिरकने के लिए मजबूर कर दिया.

Singer-Rapper-गीतकार आदित्य प्रतीक सिंह जो बादशाह नाम से मशहूर हैं, के Stage पर पहुंचने से पहले ही उन्हें सुनने के लिए बेताब हजारों छात्र-छात्राएं इकठ्ठा हो चुके थे.सुरों-आवाज के बादशाह ने यादगार शाम का आगाज अपने गाने- ‘रोटी खाती तू किस आटे की, हाथ लगाओ देखे ऐसे जैसे काटेगी, ये लड़की पागल है…’ से किया ही था कि भीड़ मस्ती में भर के उन्मादित होने लगी। उन्होंने लगातार कई गाने पेश किए।

`गाड़ी शोर मचाये सुणियो, आंखें कौण मिलाये सुणियो, चाल चलन और तेवर चाकू, बचके रहियो लड़के हैं डाकू…’,  ‘सड़कों पे चले जब लड़कों के दिलों में तू आग लगा दे बेबी फायर, नकली से नखरे तू करे, जब देखे हमें झूठी लायर, काला चश्मा जचदा है जचदा है गोरे मुखड़े पे…’ गाने पर शायद ही कोई शख्स ऐसा था, जो झूम न उठा हो.Dance-मस्ती का दौर देर रात ख़त्म होने तक चला।

`देख तेरा रंग सांवला हुआ बावला, लड़की नहीं तू है गरम मामला…नखरे विलायती ईगो में रहती टशन दिखाती फुल, अरे लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल…’, ‘बस आज की रात है कल से बढ़े सियाप्पे हैं जी भर के नाच लो ना घर वाले ना माप्पे हैं, क्लब पर अपना राज है डरने की क्या बात है, ये तो बस शुरूआत है, अरे अभी तो पार्टी शुरू हुई है…’, खुश मैं इतना क्यों हूं तुझको तवज्जो मैं क्यों दूं, जाने क्या हुआ मुझे तेरे प्यार में चमकू जैसे जुगनू…, ’DJ वाले मेरा गाना तू बजा दे थोड़ी वॉल्यूम ऊंची कर दे थोड़ा बेस तो बढ़ा दे..’ को भी युवाओं ने खूब पसंद किया।

बादशाह की टीम के लोगों ने भी मंच पर नाचकर युवाओं का भरपूर साथ दिया। हालात ऐसे हो गए थे कि मैदान पर मौजूद हर युवा जहाँ जगह मिले या जहाँ खड़े हैं वहीँ नाच रहे थे. इस show को दिखाने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में कई जगह विशाल स्क्रीन लगाई गई थीं। बादशाह ने छात्र-छात्राओं की फरमाइश पर भी कई गाने सुनाएं। बादशाह ने ग्राफिक एरा के युवाओं के जोश और अनुशासन की तारीफ करते हुए कहा कि वह ग्राफिक एरा आने के लिए इंतजार कर रहे थे।

इससे पहले DJ केडी ने शुरूआत में मैशअप्स पेश कर Grafest का माहौल बनाया। बादशाह ने बादशाह सरीखा दिल दिखाते हुए Graphic Era के MBA-BTech के students नैंसी और ध्रुव की आधी फीस देने की घोषणा की। हाल ही में दोनों के पिता के निधन के बाद हो उनकी आधी फीस ग्राफिक एरा ने पहले ही माफ कर दी थी।

समारोह में Graphic Era Group of Institutions के Chairman डॉ. कमल घनशाला, वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ राकेश शर्मा, कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला भी शामिल हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button