CM Pushkar in Mumbai::बच्चों संग Cricket-जॉगिंग में मिले बुजुर्गों को 4 धाम की दावत-फिर दिन से ले के रात तक Vote for Modi! BJP प्रत्याशियों के लिए किया दिन-रात एक:Congress-विपक्ष पर प्रहार:कहा,उनका लक्ष्य सिर्फ देश को लूटना’
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को अचानक अपने सामने-बीच पा के हैरान-खुश हुए आमची मुंबई वाले

Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने आज लगातार दूसरे दिन मुंबई में BJP प्रत्याशियों के लिए वोट जुटाने और नरेंद्र मोदी को फिर PM बनाने के अभियान को चालू करने से पहले सुबह की शुरुआत जुहू बीच पर बच्चों के बीच टेनिस बाल Cricket खेल के और वहां सैर-योग के लिए आए लोगों संग मुलाकात कर उनको 4 धाम यात्रा की दावत दे के की.बच्चे और बुजुर्ग उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को अपने बीच अचानक और बेहद सामान्य-सहज अंदाज में देख के हैरान-खुश नजर आए.
मुंबई जुहू बीच पर सुबह बच्चों संग क्रिकेट खेलने के साथ ही CM पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से बात कर उनको 4 धाम यात्रा की दावत दी.उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई
———————————
गोवा के CM प्रमोद सावंत ने भी CM PSD से मुंबई में मुलाकात की
——————————————
पुष्कर ने पालघर से पार्टी प्रत्याशी डॉ हेमंत विष्णु सवरा की जनसभा में कहा कि उत्तराखंड के जो लोग यहां रह रहे हैं, उन्होंने यहां भी अपनी विरासत को संजो कर रखा हुआ है। उत्तराखंडी टोपी को पहचान दिलाने का कार्य प्रधानमंत्री ने किया है। यहां आकर भी मुझे ऐसा एहसास हो रहा है कि मैं उत्तराखंड में हूँ। बहुत सारी शक्तियां मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहती है। यह लोकसभा चुनाव मुगल परस्त ताकतों को आईना दिखाने वाला है। तुष्टिकरण बनाम संतुष्टीकरण का है।
प्रवासी उत्तराखंडियों ने भी CM PSD का सम्मान किया
—————————————
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी ने कहा है कि इस सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। उत्तराखंड में आज 200 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण हो रहा है। इससे रोजगार और पहचान दोनों मिल रही है। उत्तराखंड में आप जहां देखोगे वो सब शूटिंग की लोकेशन है। आज इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में भी वहां क्रांति हो रही है। बड़े औद्योगिक घराने उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। हमारे यहां सड़क, रेल और हवाई सेवाओं का विस्तार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि चार धाम की तर्ज पर प्रधानमंत्री ने आदि कैलाश जाकर पूरी दुनिया का ध्यान उस ओर खींचा है। आने वाले दिनों में टनकपुर से बागेश्वर रेल जाने वाली है। चार धाम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने समान नागरिक संहिता (UCC) को उत्तराखंड के बाद अब देश में लागू करने की गारंटी दी है.विपक्ष हार देखकर EVM को गलत बता रहा है.
देश की आर्थिक राजधानी में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने CM से भेंट की। प्रतिनिधि मण्डल में मौजूद विभिन्न विषयों के जानकारों से कई महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त हुए.मुंबई के उत्तराखण्डी संगठन के लोगों ने भी उनसे मुलाकात की.PSD ने कहा कि सभी प्रवासियों को वर्ष में एक बार अवश्य उत्तराखण्ड आना चाहिए। उन्होंने सभी संगठनों को चार धाम यात्रा के लिए भी आमंत्रित किया।
सुबह पुष्कर ने जुहू बीच पर टेनिस बाल से बच्चों के साथ क्रिकेट का लुत्फ़ लिया। उन्होंने बल्लेबाजी कर कुछ शॉट भी जमा के लोगों को खुश और हैरान किया.बच्चों के साथ उन्होंने बातें भी की.उनको देख एक सैर और योग के लिए आए लोग मिलने आए.उन्होंने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की।
उनसे CM ने उत्तराखण्ड भ्रमण के अनुभव की जानकारी और सुझाव भी लिए। लोगों ने प्रदेश सरकार की सुविधाओं और प्रदेशवासियों के बर्ताव-आतिथ्य की खूब प्रशंसा की। लोगों और बच्चों के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने तस्वीरें भी खिंचवाई.ठाणे में पार्टी प्रत्याशी नरेश म्हेस्के के लिए भी उन्होंने रात को जनसभा कर वोट की गुजारिश लोगों से की.गोवा के CM प्रमोद सावंत ने भी आज CM पुष्कर के साथ शिष्टाचार भेंट की.