चंडीगढ़ में संजय टंडन-सुभाष शर्मा के चुनाव प्रचार संग CM पुष्कर का 4 धाम यात्रा बंदोबस्त पर भी Monitoring:उत्तरकाशी Camp करेंगे सचिव R मीनाक्षी:श्रद्धालुओं को पंजीकरण-मौसम-व्यवस्था देख कर दर्शन के लिए आने की सलाह:इस साल 50 फ़ीसदी तीर्थयात्री अधिक आ रहे
देहरादून-पंतनगर Airport बनेगा International:उत्तराखंड में और बेहतर की जाएगी हवाई सेवा

Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने आज चंडीगढ़ में BJP प्रत्याशी संजय टंडन के लिए वोट की अपील लोगों से की लेकिन उत्तराखंड में 4 धाम यात्रा बंदोबस्तों पर इस माहौल में भी पूरी नजर रखे रहे.अप्रत्याशित तौर पर तीर्थयात्रियों की सुनामी सी आने से उन्होंने आज अपने सचिव R मीनाक्षी सुन्दरम को भी उत्तरकाशी Camp करने के निर्देश दिए.कल ही 3 युवा IAS अफसरों को उन्होंने यात्रा मजिस्ट्रेट के तौर पर चमोली-रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में तैनात करने के आदेश किए थे.
BJP प्रत्याशी सुभाष शर्मा के रोड शो में CM पुष्कर सिंह धामी
————————–
Record तादाद में श्रद्धालुओं के 4 धाम यात्रा में आने से सरकार को ऐन वक्त पर Extra Effort और बंदोबस्त के लिए मजबूर होना पड़ा है.पूरी सरकारी मशीनरी को CM ने हालात का सामना करने और श्रद्धालुओं को सुगम-सुविधाजनक यात्रा के लिए झोंक डाला है.पुष्कर के लिए दोहरी और अधिक कठिन हालात इस लिए पैदा हो गए हैं कि उनको पार्टी आला कमान ने एक किस्म से देश भर में बतौर Star प्रचारक लगातार भेज के वोटों का इंतजाम कर रहा है.मुख्यमंत्री ने कहा भी कि चार धाम में दर्शन करने के लिए इस बार अभी तक कम से कम 45 से 50 प्रतिशत तीर्थयात्री ज्यादा पहुंच चुके हैं। चंडीगढ़ में उन्होंने Press Conference में भी उन्होंने ये जानकारी साझा की.
CM के सचिव R मीनाक्षी सुन्दरम उतरकाशी कैंप कर के गंगोत्री-यमुनोत्री धाम की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते रहेंगे
—————————————————————-
चंडीगढ़ में संजय टण्डन के लिए आयोजित जनसभा में उन्होंने चुनावी मुद्दों के साथ ही चार धाम यात्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरी व्यवस्थाएं की हैं.बिना पंजीकरण, होटल बुकिंग न होने और मौसम की जानकारी समेत अन्य तैयारी के अभाव में आ रहे लोगों को अलबत्ता,कुछ परेशानी उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून और पंतनगर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की कवायद चल रही है। पिथौरागढ़ में हवाई सेवा शुरू हो गई है। अब गौचर, चिन्यालीसौड़ में भी हवाई सेवा की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों को हेलिकॉप्टर सेवा से जोड़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसखंड, आदिकैलाश, पूर्णागिरि धामों में भी तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। उत्तराखंड UCC कानून लाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। अब देवभूमि से निकली UCC की गंगा का लाभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर को मिलेगा। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
CM ने कहा कि सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब की कई दिनों की कठिन यात्रा रोप-वे बनने से कुछ घंटों में हो जाएगी.पंजाब में आप के शासनकाल में नशे का कारोबार बढ़ा है। मुख्यमंत्री पुष्कर ने चंडीगढ़ के रोपड़ में आनंदपुर साहिब से लोकसभा प्रत्याशी डॉ सुभाष शर्मा के रोड शो और नामांकन में भी शिरकत की.
जनसभाओं और रोड शो से वक्त निकाल के CM पुष्कर ने आज भी 4 धाम यात्रा बंदोबस्तों का पूरा हाल लिया.अपने सचिव मीनाक्षी सुन्दरम को उत्तरकाशी बैठ के गंगोत्री-यमुनोत्री धाम की व्यवस्थाओं की निगरानी करने के निर्देश दिए.कल उन्होंने 3 IAS अफसरों अंशुल सिंह-प्रतीक जैन और अभिषेक अग्रवाल को चमोली-रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में बतौर यात्रा मजिस्ट्रेट का जिम्मा सौंपा था.