उत्तराखंडदेशपर्यटनराजनीतिराष्ट्रीय

Very Important!!!4 धाम यात्रा!CM पुष्कर के फरमान पर एक के बाद एक सख्त फैसले:Fake News पर FIR:लौटाई जाएंगी बिना रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियाँ:अन्य राज्यों के CS-DGP को भी भेजे जा रहे पत्र

CS-सचिव (CM)-Commissioner के एक ही दिन में ताबड़तोड़ Action:मोबाइल पर भी हर Call receive करेंगे अफसर

Chetan Gurung

4 धाम यात्रा में तीर्थयात्रियों के अप्रत्याशित तौर पर महासागर के अंदाज में उमड़ पड़ने को देखते हुए बुधवार को CM पुष्कर सिंह धामी के कड़े तेवरों के बाद शासन में एक से एक बड़े और ताबड़तोड़ फैसले हुए.Fake News के आरोप में एक अख़बार और उसके Reporter के खिलाफ FIR दर्ज की गई.बिना रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों को तत्काल रोक के लौटाने के आदेश दिए गए.सरकारी मशीनरी ने तूफानी शक्ल में कई अहम और बड़े फैसले यात्रा व्यवस्था को और बेहतर के करने के लिए लिए.CS राधा रतूड़ी-सचिव (CM) R मीनाक्षी सुन्दरम और गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने खुद कई कदम उठाए.ये भी सुनिश्चित किया गया कि अन्य राज्यों के CS और DGP को यात्रा बंदोबस्त में सहयोग के लिए अपने राज्यों में भी जरूरी कार्यवाही करने के लिए ख़त भेजे जाएंगे.

4 धाम यात्रा पर CM पुष्कर सिंह धामी की सख्ती सरकारी मशीनरी को तेज हरकत में लाने में सफल हो रही


CS राधा रतूड़ी

——————————-

यात्रा बंदोबस्तों को ले के मुख्यमंत्री पुष्कर बेहद संजीदा और सख्त हैं.वह लोकसभा चुनाव प्रचार में सांस लेने की फुरसत न होने के बावजूद रोजाना केदारनाथ-बद्रीनाथ-गंगोत्री-यमुनोत्री यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं की पल-पल की रिपोर्ट देश के जिस कोने में भी हों, ले रहे हैं.उनके कड़े निर्देश के चलते सरकार ने झूठीं-नकली खबरों कड़क रुख अपना लिया है.इसको देखते हुए मुख्य सचिव राधा ने आज समीक्षा बैठक में कहा कि चार धाम यात्रा का दुष्प्रचार करने वाले तथा यात्रा के सम्बन्ध में झूठी या आधारहीन खबर प्रकाशित किए जाने या फिर चलाने-दिखाने-Videos बनाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Secretary (CM) R मीनाक्षी सुन्दरम

———————————–

सचिवालय में यात्रा प्रबन्धन की बैठक में उन्होंने हिदायत दी कि गलत और झूठी खबर या Video चला के देवभूमि को बदनाम करने की कोशिश करने वालों पर फ़ौरन Action लेते हुए पुलिस रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.बिना रजिस्ट्रेशन एवं ट्रिप कार्ड या पोस्ट डेटेड रजिस्ट्रेशन की बसों एवं गाड़ियों के यात्रा मार्ग पर संचालन से रोका जाएगी.उनको लौटा दिया जाएगा.

गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय

——————————————-

राधा ने अधिकारियों को अपने मोबाइल पर प्राप्त किसी भी श्रद्धालु की शिकायत पर तत्काल उचित कार्यवाही के निर्देश भी दिए. उनको अपने मोबाइल 24 घण्टे खुले रखने तथा यात्रा से सम्बन्धित शिकायतों को अनिवार्य रूप से सुनने के कड़े निर्देश जारी किए। जिलों में तैनात प्रभारी सचिव सचिवालय से ही जिला प्रशासन एवं जिलाधिकारी के माध्यम से नियमित रूप से यात्रा की मॉनिटरिंग करेंगे.शासन एवं जिला प्रशासन के मध्य प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करेंगे।

CS राधा ने यात्रा मार्ग पर स्थापित हॉल्डिंग प्लेस पर पेयजल, शौचालय तथा भोजन की सुविधाएं तय करने एवं धामों के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। ऋषिकेश नगर निगम को इस बाबत ख़ास निर्देश दिए गए.यात्रा पर आए कुछ श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी नहीं दी या फिर गलत दी. मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को नियमों का कड़ाई से पालन करवाने-50 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग पर विशेष फोकस करने के सख्त निर्देश दिए।

सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि यात्रा रूट पर 184 चिकित्सकों की तैनाती की गई है। इनमें 44 विशेषज्ञ हैं। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कैथ लेब शुरू की गई हैं। 11 भाषाओं में यात्रा से जुड़ी SoP जारी की गई है। DGP अभिनव कुमार, प्रमुख सचिव (CMO)RK सुधांशु, गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, सचिव अरविन्द सिंह हयांकी, पर्यटन सचिन कुर्वे, गृह सचिव दिलीप जावलकर भी CS की बैठक में उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

 

सचिव (मुख्यमंत्री) आर मीनाक्षी सुंदरम ने आज लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही ऋषिकेश और डामटा बैरियर पर पुलिस को सख्ती से पंजीकरण कराने के निर्देश दिए.यात्रा कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबरों का ज्यादा प्रचार करने और करें प्रचार करने और संकरे मार्गों पर 42 सीटर बसों को सुरक्षित स्थान पर रोकने के भी निर्देश दिए.यात्रा रूट पर वैकल्पिक पार्किंग स्थलों को विकसित करने पर भी बल दिया.बुधवार को उत्तरकाशी में यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक मीनाक्षी सुंदरम ने यमुनोत्री धाम में बिना पंजीकरण के डंडी-कंडी, घोड़ा-खच्चरों के संचालन पर भी प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिए।

यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में रिकॉर्ड तीर्थ यात्रियों को दिक्कत से बचाने और उनको राहत दिलाने के लिए मीनाक्षी सुंदरम और महानिदेशक (सूचना) बंशीधर तिवारी बुधवार को ही उत्तरकाशी पहुंचे। उनकी बैठक में DM डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि यमुनोत्री धाम में हर दिन 10 हजार से ज्यादा-गंगोत्री धाम में 12 हजार से अधिक यात्री आ रहे हैं। जो क्षमता से कहीं अधिक हैं.

जिलाधिकारी ने सुझाव दिया कि  यमुनोत्री और गंगोत्री की धारण क्षमता और सड़कों की स्थिति के अनुसार यात्रियों की संख्या निर्धारित की जाए तो हालात बेहतर होंगे. इससे जाम भी नहीं लगेगा. बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी भी मौजूद रहे। बैठक के बाद मीनाक्षी सुंदरम-मेहरबान SP अर्पण यदुवंशी और CDO के साथ हर्षिल, धराली, भैरवघाटी और गंगोत्री धाम में यात्रा व्यवस्था देखने गए। वहां तीर्थयात्रियों से भी सचिव ने बातचीत कर फीडबैक लिया। गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात कर बैठक भी की।

मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने प्रमुख सचिव को भरोसा दिया कि वह यात्रा व्यवस्था में पूरा सहयोग करते रहेंगे।

 

गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर ने दावा किया कि  चार धाम आने वाले हर श्रद्धालु को दर्शन का अवसर दिया जाएगा.भीड़ के उमड़ने का आलम ये है कि 14 मई तक चार धामों में ऑनलाइन 26 लाख 73 हजार 519 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुए.हरिद्वार एवं ऋषिकेश में 8 से 14 मई तक ऑफलाइन के माध्यम से 1,42,641 पंजीकरण हुए.

उन्होंने बताया कि यमुनोत्री धाम में पांच किमी का रास्ता बेहद संकरा है.यहां पर एक समय में सीमित संख्या में ही लोग आ जा सकते हैं.श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनको सुरक्षित वापस पहुँचाना राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल है। सूखी टॉप से लौटते समय व गंगनानी से आगे गेट सिस्टम लागू किया गया है। यहां पर सिंगल रोड है.

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button