
Chetan Gurung
अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए फौरन Local MLA साहिबान के पास पहुँच के गुहार या दबाव जो भी कर सकते हैं, करें। CM पुष्कर सिंह धामी ने आज 350 करोड़ रूपये की विधायक निधि को अपना अनुमोदन दे दिया। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जारी इस Budget से 70 MLAs अपनी विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों को अंजाम दे सकेंगे। हर एक विधायक के हिस्से 5 करोड़ रूपये आने हैं।
ये निधि अनुदानवार (सामान्य, SC-ST के लिए कमशः 78 प्रतिशत, 19 प्रतिशत एवं 3 प्रतिशत) जारी की जानी है। विधायक निधि से क्षेत्र में MLA अपने हिसाब से लोगों की जरूरत के मुताबिक निर्माण और विकास कार्यों को अंजाम दे सकता है। लोगों की नालियों-सड़कों-पार्क-स्कूल-अन्य भवन के जीर्णोद्धार का कार्य इस निधि से आसानी पूर्वक हो सकता है।
मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के अन्तर्गत देहलचौरी मोटर मार्ग से चामापानी-धौलकण्डी होते हुये कांडा मंदिर तक मोटर मार्ग के नव निर्माण के लिए 3.71 करोड़, हरिद्वार के विधान सभा क्षेत्र-हरिद्वार ग्रामीण में पथरी से बहादराबाद मार्ग पर सुकरासा गांव के निकट पथरी रोह नदी पर 36.00 मीटर स्पान के प्री-स्ट्रेस RCC सेतु के नवनिर्माण कार्य के लिए 5.44 करोड़, रूद्रप्रयाग के विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड अगस्तमुनि में खांकरा छातीखाल मोटर मार्ग के 1 से 5 KM में डीबीएम व BC के जरिये सुदृढ़ीकरण एवं सड़क सुरक्षा कार्य के लिए 4.45 करोड़ रूपये को भी अनुमोदन प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने रूद्रप्रयाग के विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ के अन्तर्गत विकासखण्ड उखीमठ में पंचकेदार श्री मस्ता मदमहेशवर मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग में झूला पुल निर्माण कार्य के लिए 7.28 करोड़, टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर में स्यालगी-जुलाडगांव-डोडक-थापला मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिए 3.61 करोड़ रूपये भी मंजूर किए। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत मानपुर-काशीपुर आवासीय परियोजना के लिए विद्युत आपूर्ति कार्य में 2.18 करोड़ रूपये मंजूर किए गए।