
दुनिया की अबूझ-सनसनीखेज खोज Artificial Intelligence और मशीन लर्निंग पर आज Graphic Era डीम्ड विवि में Students ने Experts से अहम गुर सीखे.
6 दिनी कार्यशाला के पहले दिन एनसिनो रिसर्च एंड डेवलपमेंट के सावूद अहमद ने छात्र-छात्राओं को पाईथन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पाइथन की लाइब्रेरी, सिंटेक्स व इसका फ्रेमवर्क अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के मुकाबले इसको सबसे ज्यादा उपयोगी बनाते हैं।
6 दिवसीय कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को ग्राफिकल यूजर इंटरफेस प्रोग्राम, डेटाबेस, एडवांस्ड ऑप्टिमाइजेशन, न्यूरल नेटवर्क व अन्य तकनीकों की जानकारी दी जाएगी।कार्यशाला का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट ने एनसिनो रिसर्च एंड डेवलपमेंट के साथ मिलकर किया।
कार्यशाला में HoD डॉ. मोहम्मद इरफानुल हसन, एनसिनो रिसर्च एंड डेवलपमेंट के निदेशक अशोक कुमार, डॉ. विकास राठी, डॉ. मृदुल गुप्ता, डॉ. वरुण मिश्रा मौजूद रहे।