उत्तराखंडराजनीति

देश में मोदी-देवभूमि में PSD!युद्धस्तर पर दौड़ धूप:चौबट्टाखाल-दुगुनाकुरी-डोईवाला में जनसभाएं:IDPL में PM मोदी की रैली स्थल के भूमिपूजन में भी हुए शरीक

बोले पुष्कर,`आज हमारे फौजियों को दुश्मन की गोली का जवाब गोले से देने के लिए Order की जरूरत नहीं’:Congress पर बरसे

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी देवभूमि में उसी भूमिका को शिद्दत से निभा रहे जो देश भर में PM नरेंद्र मोदी निभा रहे हैं.वह पूरब-पश्चिम-उत्तर-दक्षिण में BJP प्रत्याशियों के लिए Vote-Support के लिए पहाड़-नदियों-मैदानों के एक-एक इंच को नाप रहे.आज वह बागेश्वर में दुगुनाकुरी भी थे तो चौबट्टाखाल और डोईवाला में भी जनसभा-रैलियां की.वह Congress पर खूब बरसे और कहा कि आज मोदी सरकार के दौर में सरहद पर दुश्मन की गोली का जवाब हमारे जांबाज फौजी गोले से देते हैं और इसके लिए उनको किसी के Order का भी इंतजार नहीं करना पड़ता है.

उत्तराखंड में मोदी-HM अमित शाह के बाद CM PSD ही सभी पार्टी प्रत्याशियों की Demand में हैं.इसके चलते पुष्कर लगातार हर दिन सुबह से देर रात तक सिर्फ लोकसभा चुनाव में पाँचों सीटें BJP के खाते में डालने की मुहिम में जुटे हुए हैं.सुबह IDPL-ऋषिकेश में प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए मंच निर्माण के भूमि पूजन में शरीक होने के बाद वह पहाड़ों-मैदानों में निकल गए.

 

दुगुनाकुरी में CM पुष्कर के साथ सेल्फी खींचने के लिए महिलाओं में खूब उत्साह दिखाई दिया

———————————————

दुगनाकुरी (बागेश्वर) में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट  से प्रत्याशी अजय टम्टा के लिए जनसभा में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछली बार मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात की थी। कांग्रेस के लोग आज मुस्लिम पर्सनल लॉ लाने की बात कर रहे हैं.जनरल BC जोशी स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने सभा में आए महिलाओं-बुजुर्गों एवं युवाओं का अभिनन्दन किया.टम्टा को विजयी बना के मोदी को तीसरी बार PM बनाने में योगदान देने की अपील की.

उन्होंने कहा कि आज युवाओं का मनोबल बढ़ा है। बड़े-बड़े नकल माफियाओं को जेल में डाला गया है। 22 सालों के बराबर नियुक्तियां गुजरे 2 सालों में हुई है। सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। राज्य में दंगारोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया गया है। महिलाओं को 30 क्षैतिज आरक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान अजय टम्टा, विधायक सुरेश गढ़िया, पार्वती दास मौजूद रहे।

——————-

मुख्यमंत्री ने सबसे घमासान वाले चौबट्टाखाल (पौड़ी सीट) में जनसभा में चौबट्टाखाल से सौ फ़ीसदी वोटिंग प्रत्याशी अनिल बलूनी और प्रधानमंत्री मोदी के लिए किए जाने की उम्मीद जताई.कांग्रेस को सनातन धर्म विरोधी करार देते हुए कहा कि वह धर्म-संस्कृति-सभ्यता को बदनाम कर इसके साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.मोदी के विरोध में सभी विपक्षियों ने ठगबंधन बनाया है.वे अपने बार-बार नाकाम हो रहे राजकुमार को लांच करने की तैयारी में हैं.प्रधानमंत्री ने रूद्रपुर की रैली से सभी को राम-राम और प्रणाम भेजा है। आज हर कोई कह रहा है मोदी की सरकार बनने वाली है।

पौड़ी सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए CM पुष्कर ने चौबट्टाखाल में वोट मांगे

———————————

CM ने कहा कि गढ़वाल के लोग अपने आशीर्वाद से अनिल बलूनी को लोकसभा भेजने वाले हैं। उनको सिर्फ 19 अप्रैल का इन्तजार है.वे 400 पार के नारे को सार्थक करने के लिए बेताब हैं.जनसभा में अनिल बलूनी, मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, BJP की राष्ट्रीय महामंत्री (महिला मोर्चा) दीप्ति रावत भी मौजूद थीं।


हरिद्वार सीट से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए डोईवाला में CM पुष्कर सिंह धामी ने वोट-समर्थन की अपील लोगों से की

———————————————————

CM ने शाम को डोईवाला में भी जनसभा में कहा कि ये चुनाव विकसित, शक्तिशाली, मातृशक्ति को सशक्त करने और साल-2047 तक सर्वश्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए है.मोदी की गारंटियां देश के हर गरीब और पिछड़े व्यक्ति का जीवन बेहतर बना रही हैं.कांग्रेस के पास अब न लोग हैं,और न लोगों का समर्थन.मारखमग्रांट में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डोईवाला को आदर्श बनाने के लिए जी-जान से कार्य किए हैं.उनको विजयी बना के मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाना है.इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक बृजभूषण गैरोला भी मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button