उत्तराखंडदेशपर्यटनयूथराजनीतिराष्ट्रीय

हरियाणा के मुश्किल चुनावी महासमर में भी BJP ने CM पुष्कर को थमाया गांडीव:रणभूमि पहुँचते ही पंचकुला में प्रत्यंचा चढ़ा भरी हुंकार:Congress पर हमला,`खिलाड़ियों को गुमराह कर रही’:हर समय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने वाले मोदी पहले PM’

Chetan Gurung

लोकसभा और जम्मू विधानसभा चुनाव के महासमर में पराक्रम की झलक दिखाने के बाद CM पुष्कर सिंह धामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी BJP के लिए गांडीव धनुष संभाल के आज उतर पड़े.पहले ही दिन उन्होंने Congress के खिलाफ बिगुल फूंक के प्रत्यंचा चढ़ा के ललकार लगाते हुए कहा कि वह सिर्फ लोगों-खिलाड़ियों को गुमराह कर रही है.याद रखना चाहिए कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे PM हैं, जो खिलाड़ियों का हौसला जम के बढ़ाना पसंद करते हैं और करते हैं.

लोकसभा चुनावों में पुष्कर ने उत्तराखंड में Strike Rate की Century लगाई थी.देश के तमाम राज्यों में उन्होंने प्रचार किया था.वहां भी उनका Strike Rate तमाम बड़े और पार्टी दिग्गजों से कहीं चमकदार रहा.उनके इस हुनर का इस्तेमाल करते हुए BJP आला कमान ने उनको जम्मू समर में प्रचार रथ और गांडीव-चक्र थमा के रणभेरी बजाने भेज दिया था.उनको आज पंचकुला में प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता के प्रचार के लिए भी चुनावी समर भूमि पर उतारा गया.खास पहलू ये नजर आता है कि उनकी जनसभाओं में लोग खूब आ भी रहे हैं.

अभयपुर (पंचकूला) में जनसभा के दौरान पुष्कर ने  कहा कि हरियाणा में पिछले दस सालों से प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में चली सरकार ने  पूरे हरियाणा की तस्वीर और तकदीर बदल दी है.आज कांग्रेस पार्टी के लोगों को कुछ नहीं मिल रहा। खेल और खिलाड़ियों पर उन्होंने कहा कि मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो खिलाड़ियों का लगातार प्रोत्साहन करते हैं। जब वे खेलने जाते हैं तो उनका मनोबल बढ़ाते हैं. पदक जीतते हैं तो भी उनकी हौसला अफजाई करते हैं.हारते हैं तो भी उनका मनोबल बढ़ाते हैं।

मुख्यमंत्री ने  कहा कि इसके उलट कांग्रेस हरियाणा के चुनाव में खिलाड़ियों को गुमराह करने में जुटी है.समय आ गया है कि कांग्रेस को सबक सिखाया जाए। काँग्रेस ने देश में 60 वर्षों तक शासन चलाया। 2007 से लेकर 2014 तक हरियाणा को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के दलदल में धकेलने का जो काम किया, वह भुलाया नहीं जा सकता।

मुख्यमंत्री ने  कहा कि मोदी की अगुवाई में राज्य को पहला हवाई अड्डा मिल रहा है. हरियाणा के रेल बजट को 10 गुना बढ़ाया गया है. हरियाणा की डबल इंजन सरकार ने घर-घर में स्वच्छ जल पहुँचाने के साथ ही डेढ़ लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा को फिर से भ्रष्टाचार के दलदल, जातिवाद के दलदल में धकेलना चाहती है। लोगों को याद होगा कि भूपेंद्र हुड्डा की सरकार किस कदर भ्रष्टाचार में  डूबी हुई थी। पुष्कर ने पिंजौर और Sector-15 में भी जनसभाओं को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए खूब मेहनत की.Congress पर जम के हमले बोले.उनको तलवार और गदा भेंट की गई.हरियाणा विधानसभा का चुनाव BJP के लिए इस बार बेहद कठिन समझा जा रहा है.बड़े नेता वहां प्रचार से बचने की चेष्टा करते दिख रहे.ऐसे में पुष्कर का ऐसे राज्य में प्रचार के लिए कमर कस के कूदना उनके हौसले और जीवटता का हिस्सा माना जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button