अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

युवाओं के बूते ही विश्वगुरु बन सकेगा भारत:ठोस भूमिका निभानी होगी-BS कोश्यारी:Graphic Era Youth Parliament में बोले पूर्व Governor-पूर्व CM,`भारतीय संस्कृति में बहुत ताकत’

Chetan Gurung
महाराष्ट्र के पूर्व Governor और उत्तराखंड के CM रह चुके भगत सिंह कोश्यारी ने युवाओं को संसदीय कार्यवाही की जानकारी देने के लिये Graphic Era Hill University में राष्ट्रवाद 2.0 (Youth Parliament) में देश को विश्वगुरू बनाने के लिए युवाओं की सक्रिय और ठोस सहभागिता को अनिवार्य करार दिया।

महाकुम्भ को मिसाल के तौर पर पेश करते हुए कोश्यारी ने कहा कि देश की आधी आबादी को महाकुम्भ में देखना साबित करने के लिए काफी है कि आज भी भारत की प्राचीन संस्कृति में कितनी ताकत है। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा ने युवाओं से शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भी प्रतिभाग करने को कहा। SC वकील आयुष कौशिक ने संयुक्त राष्ट्र की नीतियों और कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

राज्यसभा सांसद डा. नरेश बंसल ने वीडियो मैसेज के जरिए छात्र-छात्राओं से ऐसे ही विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में युवाओं ने एक राष्ट्र-एक चुनाव, वक्फ संशोधन विधेयक, आंतकवाद और इस्लामोफोबिया और घृणास्पद भाषण पर विशेष जोर देते हुए धर्मनिरपेक्षता जैसे ऐजेण्डा पर राजनैतिक और सामाजिक सूझ-बूझ का परिचय दिया।

प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री, स्पीकर, मंत्रियों, नेता, प्रतिपक्ष और अन्य सांसदों की भूमिका में नजर आए। कार्यक्रम का संचालन मनीषा मलकानी ने किया।

—शुरू होगा सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट कोर्स–
Students को अकाउंटिंग में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण देने के लिए ग्राफिक एरा, बी.कॉम आनर्स में सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट कोर्स शुरू करेगा। इसके लिए ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और माइल्स एजुकेशन के बीच MoU किया गया।
ग्राफिक एरा राज्य में यह कोर्स शुरू करने वाला पहला विश्वविद्यालय है। करार के तहत विश्वविद्यालय में बी.कॉम आनर्स के Students को एकाउंटिंग, ऑडिटिंग व वित्तीय प्रबंधन में करियर बनाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण माइल्स एजुकेशन के CPA प्रमाणित पेशेवर देंगे। यह कोर्स नए सत्र से शुरू होगा।
MoU पर कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह व डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स की HoD डॉ. रूपा खन्ना मल्होत्रा ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की ओर से और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट माइकल वेगनर व असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट गिरीश नायर ने माइल्स एजुकेशन की ओर से हस्ताक्षर किए।

एथलेटिक्स मीट का आगाज़–

ग्राफिक एरा में आज सालाना Athletics Meet में Students ने अपने कौशल का जम के प्रदर्शन किया। डीम्ड यूनिवर्सिटी के Ground पर आयोजित 3 दिन के Meet में 2500 Students ने अलग-अलग Events में ज़ोर दिखाया। बारिश और सर्दी के बावजूद युवा एथलीट्स के जोश में कोई कमी नहीं दिखी। वे पूरे उत्साह के साथ मुकाबलों में उतरे।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button