उत्तराखंडक्राइमस्पोर्ट्स

National Games की आड़ में बांग्लादेशी-रोहींग्या न घुसपैठ कर जाए:Police ने देहरादून में चलाया सत्यापन अभियान:SSP ने दिया फरमान

देर शाम से Late Night तक घर-घर जा के पूछताछ:75 संदिग्ध थाना तलब

Chetan Gurung

उत्तराखंड और खास तौर पर राजधानी देहरादून में 38वें National Games की आड़ में बांग्लादेश के लोग और रोहींग्या घुसपैठ न कर जाए, इसके लिए राजधानी में Police ने सत्यापन अभियान छेड़ दिया। देर शाम को कल शुरू अभियान देर रात तक चला। राज्य में पहली बार राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी-2025 तक आयोजित होंगे। अभियान चलाने का आदेश SSP अजय सिंह ने दिया है।

बांग्लादेशी-रोहिंग्या लोगों के राजधानी में कुछ जगहों पर होने के Intelligence Inputs के बिना पर शहर से ले के देहात तक 9 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस घर-घर पहुंची और कड़ाई से सत्यापन किया। पुलिस अधीक्षक (नगर-ऋषिकेश-विकासनगर) की अगुवाई में Operation मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों-मलिन बस्तियों में चल रहा।

पश्चिम बंगाल/असम से आए बाहरी व्यक्तियों का सख्ती से सत्यापन हो रहा है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, 24 परगना, जलपाईगुड़ी तथा असम के बारपेटा, बुगाईगांव, गोलपरा Address वाले 75 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई। उनके Data तैयार हो रहे।

अभियान नगर क्षेत्र में नत्थनपुर, जोगीवाला, प्रेमनगर-नंदा की चौकी झुग्गी-झोपड़ी, ठाकुरपुर झुग्गी-झोपड़ी, कोटरा सन्तुर, प्रेमनगर कस्बा,बिंदाल बस्ती,चोरखाला, लोहारवाला, दीनदयाल उपाध्याय नगर, कौलागढ़,  चौक बंजारावाला, कसाई मोहल्ला, मुस्लिम बस्ती में चल रहा।

इसके साथ ही कन्हैया विहार, MDDA  प्लॉट-ISBT Fly Over के आस-पास व नीचे झुग्गी-झोपड़ियों, चोरखाला पुल के पास, सपेरा बस्ती जस्सोवाला, जमनपुर बस्ती, शिवनगर बस्ती, अकबर बस्ती,  समेत तमाम इलाकों में भी अभियान चला।  जिनके पास पश्चिम बंगाल तथा असम के आधार कार्ड मिले, उनको थाने लाकर सत्यापन की कार्यवाही की गई।

लगभग 1004 बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन किए गए। असम के बरपेटा, गोलपारा, बुगईगांव तथा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, मुर्शिदाबाद, 24 परगना के मूल पते के आधार कार्ड वाले 177 परिवारों की जानकारी प्राप्त हुई। इनमें से 75 संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाने लाया गया।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button