Chetan Gurung
रुद्रप्रयाग के भैरव मंदिर परिसर में जूतों सहित घूमने और डंडे से मूर्तियों से छेड़छाड़ करने के मामले में संबन्धित आरोपी-ठेकेदार और कंपनी के खिलाफ सोनप्रयाग कोतवाली में FIR दर्ज कर ली गई है। इस मामले में Video Viral होने के बाद पुलिस ने Action लिया।
पुलिस ने प्रारम्भिक जांच में प्रथम दृष्टया वीडियो कुछ पुराना पाया है। पुलिस के मुताबिक वीडियो में दिख रहा शख्स केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में लगी गावर कम्पनी का मजदूर सज्जन कुमार है। पुलिस के स्तर से इस मामले में कोतवाली सोनप्रयाग पर 73/2024 धारा-298 व 331 भारतीय न्याय संहिता में FIR की गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मुलजिमों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।