CM पुष्कर in Jammu Assembly Election Battle::BJP की पताका फहराने कूद पड़े देवभूमि के नायक:Congress-राहुल गाँधी पर धुआंधार प्रहार:बतौर Star प्रचारक बोले,`मोदी का दम है जो वह कश्मीर घुस सके’:कश्मीर में अब Minimum Terrorism-Maximum Tourism
घाटी के युवाओं के हाथों में अब हथियार नहीं-हुनर है

Chetan Gurung
लोकसभा चुनाव में रात-दिन BJP के लिए तमाम राज्यों में बतौर सितारा प्रचारक की भूमिका निभाने के बाद CM पुष्कर सिंह धामी आज जम्मू-कश्मीर के साम्बा में पार्टी प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया के लिए विधानसभा चुनाव में प्रचार करने कूद पड़े.उन्होंने लोगों की भारी भीड़ के बीच Party Candidate के लिए जनसभा और Road Show किया.जम के विपक्ष और ख़ास तौर पर Congress और राहुल गाँधी को खूब निशाने पर लिया.
लोकसभा चुनावों में प्रचार और उससे जुड़े Positive नतीजों के औसत और लोकप्रियता के बिना पर PSD को पार्टी आला कमान और PM नरेंद्र मोदी-HM अमित शाह ने उनको जम्मू के मोर्चे पर भेज दिया.उनके रोड शो में भीड़ भी खूब दिखाई दी.पुष्कर ने उनसे सभा में कहा कि यह चुनाव जम्मू-कश्मीर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक देश, एक विधान और एक निशान की कल्पना को साकार किया है। धारा-370 को समाप्त कर एकीकृत भारत के सपने को अंजाम तक पहुंचाने का ऐतिहासिक काम किया गया है। पहले पत्थरबाज, आतंकवादी कश्मीर में हावी थे। केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम आतंकवाद और अधिकतम पर्यटन हो गया.पत्थरबाजी एकदम बंद है। अब किसी में पत्थरबाजी करने की हिम्मत नहीं है।
PSD ने कहा कि इस बार का चुनाव बहुत ऐतिहासिक होने वाला है। देश की आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के लोग दो झंडे, दो संविधान के नीचे नहीं बल्कि राष्ट्रीय ध्वज के नीचे बाबा अंबेडकर के संविधान के आधार पर मतदान करेंगे। पहले कश्मीर में 10 प्रतिशत मतदान होता था.पिछले लोकसभा चुनाव में 58 प्रतिशत चुनाव हुआ।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में शिक्षा, स्वास्थ्य, कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में अनेक कार्य हो रहे हैं।आज घाटी में IIT,IIM के साथ ही कई कॉलेज का निर्माण यहाँ हुआ है। 25000 करोड़ की लागत से अनेक हाइड्रो प्रोजेक्ट पर कार्य हो रहे हैं। अब युवाओं के हाथ में हथियार नहीं हुनर है। पहले बाबा अमरनाथ की यात्रा के समय आतंकवाद का साया होता था लेकिन अब पांच लाख से अधिक लोगों ने बाबा अमरनाथ के दर्शन किए हैं। यह नया जम्मू कश्मीर है.आज लाल चौक में भारत का झंडा बुलंद रहता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में गृहमंत्री को कश्मीर आने से डर लगता था। कांग्रेस के शहजादे अगर आज कश्मीर के अंदर आ पा रहे हैं तो इसका श्रेय भी प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। उन्होंने विपक्ष पर प्रहार किया कि कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और PDP पाकिस्तान के साथ व्यापार और वार्ता शुरू करने के हक़ में हैं। आतंकवादियों, अलगावादियों पत्थरबाजों को छोड़ देने की बात करते हैं। उनकी सोच देश विरोधी है।