अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

उपलब्धि!`माइक्रोस्ट्रिप’ से बेहतर होगा Communication:Graphic Era ने की नई खोज-मिला Patent:डॉ मृदुल ने दिया अंजाम

www.chetangurungg.in
आविष्कार-खोज की दुनिया में तेजी से कदम बढ़ा रहे Graphic Era डीम्ड यूनिवर्सिटी ने Communication को बेहतर करने के लिए नई तकनीक की खोज की है.इस खोज पर केंद्र सरकार से Patent की मुहर भी मिल गई है.GEGI Chairman Dr Kamal Ghanshala ने इस खोज के नायक डॉ मृदुल गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि GE देश-दुनिया और मानव जाति के निरंतर विकास-कल्याण के लिए शोध की दुनिया में अपनी भूमिका को और बढ़ाएगा.रचनात्मकता-सृजनशीलता को बढ़ावा-प्रोत्साहन दिया जाता रहेगा.

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन विभाग के डा. मृदुल गुप्ता इस खोज के जनक रहे। उनकी यह खोज `A Second-Order Microwave Differentiator and Method Thereof’ नाम से है। `माइक्रोस्ट्रिप; आकार में कॉम्पैक्ट है.इसे किसी भी यंत्र से जोड़ना आसान है।

उनकी यह खोज माइक्रोस्ट्रिप का उपयोग 5G मोबाइल संचार, उपग्रह संचार, वेदर मानिटिरिंग, रडार सिस्टम, वाई-फाई उपकरणों, कॉर्डलेस फोन में किया जा सकेगा। डा. मृदुल ने इस खोज में प्रो. धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय का सहयोग लिया। डॉ मृदुल को Graphic Era Group of Institutions के प्रमुख डॉ कमल घनशाला ने बधाई देने के साथ ही कहा कि खोज-शोधपरक कार्यों और प्रोत्साहन देने में विवि समूह हमेशा आगे रहेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button