उत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

25 नए स्थानों को हेली सेवाओं से जोड़ने-50 हजार की आबादी पर Indoor-Outdoor स्टेडियम निर्माण के आदेश:ACS आनंदबर्द्धन ने कसे अफसर:बजट प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश

Chetan Gurung

अपर मुख्य सचिव (ACS) आनंद बर्द्धन ने आज बजट भाषण (2024-25) में प्रदेश के विकास से मुताल्लिक महत्वपूर्ण संतृप्तीकरण बिंदुओं पर सभी महकमों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए.उन्होंने समीक्षा बैठक में UCADA के अफसरों को प्रदेश के हर जिले में हवाई सम्पर्क सैचुरेशन तक ले जाने-जिला मुख्यालय के साथ ही पर्यटन के लिहाज से प्रदेश भर में महत्वपूर्ण 25 स्थानों को चुन के उनको भी हेली सेवा से जोड़ने और 50 हजार से अधिक आबादी वाले शहर में Indoor-Outdoor स्टेडियम का निर्माण कर उनको Local Bodies के हवाले सञ्चालन के लिए करने की हिदायत दी.

ACS Anandbarddhan

——————

उन्होंने प्रदेश में असुरक्षित पुलों को जल्द दुरुस्त करने,नदी पर बने असुरक्षित ट्रालियों के स्थान पर वैकल्पिक मार्गों का निर्माण करने,समस्त सरकारी विद्यालयों में आवश्यक फर्नीचर की आपूर्ति पूर्ण करने,इसके लिए बजट प्रस्ताव शासन को भेजने,सरकारी कार्यालयों को चरणबद्ध तरीके से ई-ऑफिस में तब्दील करने, भूमि व अन्य शासकीय अभिलेखों का पूर्ण डिजिटाईजेशन करने में तेजी लाने पर भी उन्होंने आदेश दिए.

ACS ने प्रदेश में कृषि, उद्यान एवं वन विभाग के अन्तर्गत  बायो-फेन्सिंग सैचुरेशन पर कार्य तेज करने, कृषि विभाग को इसका नोडल बनाने,ग्राम  पंचायतों में प्रस्तावित पंचायत भवनों की स्थापना पर तेजी से कार्य करने,सभी समस्त जनपद मुख्यालय एवं 50 हजार से अधिक आबादी वाले शहरों में पुस्तकालय की स्थापना और जिला मुख्यालयों के साथ ही 50 हजार से अधिक आबादी वाले शहरों में Indoor-Outdoor स्टेडियम का निर्माण कर उनके रख-रखाव का जिम्मा स्थानीय निकाय को सौंपने के भी सख्त निर्देश दिए.

सचिव दिलीप जावलकर, अपर सचिव सी रविशंकर, अपर सचिव रंजना राजगुरु, निदेशक (खेल) जितेंद्र सोनकर भी बैठक में मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button