मेहनत रंग लाई!केदारनाथ पैदल यात्रा फिर शुरू होते ही दर्शन को पहुँचने लगे श्रद्धालु:रुद्रप्रयाग के In-charge सचिव R राजेश केदार घाटी के दौरे पर:क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों को जल्द ठीक करने की हिदायत
CM पुष्कर खुद कर रहे Daily निगरानी

Chetan Gurung
सरकार और रात-दिन काम में जुटे मजदूरों-कर्मचारियों-अफसरों की मेहनत रंग लाई और केदार धाम यात्रा फिर से रंगत में आने लगी है.रोजाना पैदल चल के 300 तक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँच रहे. CM पुष्कर सिंह धामी ने आपदाओं के चलते सड़कों और अन्य स्थानों के तबाह-ध्वस्त होने से रुकी यात्रा को फिर से जल्द शुरू करने के लिए निगरानी और कमान अपने हाथों में ली हुई है.आज रुद्रप्रयाग के In-Charge सचिव डॉ R राजेश कुमार ने केदार यात्रा मार्ग का मौके पर निरीक्षण कर बचे-खुचे क्षतिग्रस्त सड़कों और कार्यों को जल्द पूरा करने की हिदायत अफसरों को दी.
Secretary and In-charge Dr R Rajesh Kumar inspecting of road construction in kedar valley
———————————-
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के प्रभारी (चार धाम यात्रा) सचिव डॉ. आर राजेश ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के KM 72 से 75 तक पैदल भ्रमण कर निर्माण कार्यों का हाल खुद देखा.उनके साथ NH-PWD के सीनियर इंजीनियर थे.दोनों की पूरी टीम सड़कों को दुरुस्त करने में जुटी है. सचिव ने ऐसे स्थानों को भी अभी से चिह्नित करने को कहा, जिस स्थान पर भविष्य में भूस्खलन और मार्ग क्षतिग्रस्त होने की अधिक आशंका हो सकती है.राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे चिह्नित मार्गों के सुदृढ़ीकरण के लिए THDC को प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है।
डॉ RR ने प्रस्ताव में अति संवेदनशील स्थानों को भी शामिल करने के निर्देश दिए। केदारनाथ पैदल मार्ग दुरुस्त होते ही तीर्थ यात्री धाम पहुँचने लगे.उन्होंने Video Record कर इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर का आभार जताया कि उन्होंने इतनी कम अवधि में खराब मौसम के दौरान ही पैदल यात्रा के लिए हालात ठीक कर दिए.15 दिन बाद पैदल चल कर केदारनाथ धाम पहुंचने वालों में UP, गुजरात और हरियाणा के तीर्थ यात्री अधिक थे.
31 जुलाई की रात भीषण बारिश और Land Slide ने केदारनाथ पैदल मार्ग को ध्वस्त कर यात्रा रोक दी थी.260 मजदूरों ने खून-पसीना एक कर कड़ी मेहनत के बाद सरकार और अफसरों की देख-रेख में रास्ते को फिर दुरुस्त कर दिखाया.आपदा से 29 जगहों पर 19 किलोमीटर पैदल मार्ग तकरीबन पूरी तरह ध्वस्त हो गया था.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर DM सौरभ गहरवार की अगुवाई में बचाव और राहत अभियान हेलिकॉप्टर-सेना-NDRF-SDRF-पुलिस की मदद से चला के हजारों श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों बचाया और निकाला गया था.पैदल मार्ग पर अब एक-दो जगह ही परेशानी बनी है.वहां सुरक्षा जवान तीर्थ यात्रियों को रास्ता पार करवा रहे हैं।
केदारनाथ धाम पहुंचे तीर्थ यात्रियों ने कहा कि पैदल मार्ग दुरुस्त हो गया है. एक-दो स्थानों पर ही दिक्कत है। जिला प्रशासन (रुद्रप्रयाग) की ओर से अच्छी व्यवस्थाएं मिल रही हैं। अब तक 10 लाख 93 हजार 632 श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। हेली सेवाओं के साथ ही फिर 150 से 200 के करीब तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं।