Good News::पुष्कर सरकार की काबिलियत दिखाओ-नौकरी पाओ कोशिश में आज 236 को Basic शिक्षा में Joining letter:CM ने कहा,`जिस स्कूल में जाएंगे, वहां नवाचार को बढ़ावा दें-बच्चों की प्रतिभा को पहचानें’
शिक्षा मंत्री धन सिंह ने कहा,`पहली बार हुआ कि तबादले पर जाने वाले और न जाने वाले एक साथ खुश’:10 बच्चों पर 1-100 पर 5 शिक्षक होंगे

Chetan Gurung
पुष्कर सरकार की आयोगों के जरिये बिना कुछ लिए-दिए सिर्फ मेहनत-काबिलियत के बूते सरकारी नौकरी पाओ की कोशिशों का सिला आज 236 युवाओं को शिक्षा विभाग में Joining Letters खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों हासिल कर मिला.हाथों में नियुक्ति पत्र थामे चेहरों पर गजब की ख़ुशी और सुकून छाया दिखाई दिया.
CM Pushkar Singh Dhami
—————–
शुक्रवार को शिक्षा निदेशालय (ननूरखेड़ा) में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत चयनित 236 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की मौजूदगी में प्रदान कर सन्देश दिया कि लगन-मेहनत और काबिलियत का परिचय देंगे तो सरकारी नौकरी उनकी है। प्रथम चरण की काउंसलिंग में 473 सहायक अध्यापकों का चयन किया गया है शेष अभ्यर्थियों को संबंधित जिलों से नियुक्ति दी जा रही है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्य सेवक होने के नाते यह उनका सौभाग्य है कि जिन शिक्षकों के ऊपर राज्य के नौनिहालों के भविष्य का निर्माण करने की बड़ी जिम्मेदारी है, उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान करने का अवसर उनको मिल रहा है।
उन्होंने उम्मीद जताई की कि नए शिक्षक जिन स्कूलों में जाएंगे और उनकी ऑनरशिप लेने के साथ ही नवाचार को अपनाएंगे। स्मार्ट क्लास, ई-लर्निंग और डिजिटल शिक्षा आज की शिक्षा के महत्वपूर्ण अंग बन चुके हैं। शिक्षण कार्य केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रहे. व्यक्तित्व निर्माण और नैतिक शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उनको तैयार करना बहुत जरूरी है।
PSD ने पाने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 3 वर्षों में 16 हजार से अधिक युवाओं को राज्य सरकार की नौकरियों में रखा गया। गैर सरकारी क्षेत्रों में भी रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि Basic शिक्षा विभाग में 2906 पदों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है। अब स्कूलों में शिक्षकों की संख्या काफी अच्छी हो गई है। जिन स्कूलों में 10 से कम छात्र हैं, वहां एक शिक्षक रहेगा.जहां 10 से ज्यादा छात्र हैं वहां 2, जहां 40 से ज्यादा छात्र हैं वहां 3, जहां 70 से ज्यादा छात्र हैं वहां पर 4 एवं जहां 100 से ज्यादा छात्र हैं वहां 5 शिक्षक दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जहां एक शिक्षक है और अगर वह अवकाश पर जाता है तो नजदीकी विद्यालय जहां दो शिक्षक हैं, वहां से एक को उक्त विद्यालय में भेजा जाएगा। कक्षा 1 से 12 तक त्रिस्तरीय व्यवस्था बनाई जा रही है। इस बार स्थानांतरण नीति के अंतर्गत लगभग 6 हजार से ज्यादा शिक्षकों के स्थानांतरण हुए। स्थानांतरण में काउंसलिंग व्यवस्था का असर यह रहा कि जिनका ट्रांसफर हुआ वे तो खुश हैं, जिनका ट्रांसफर नहीं हुआ वो भी खुश हैं। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमंडल का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि पात्र शिक्षकों की शीघ्र पदोन्नति के लिए भी सरकार रास्ता निकालने जा रही है। गेस्ट फैकल्टी की मांगों पर उन्होंने कहा कि प्रयास हो रहे हैं कि उनको अपना जनपद मिल जाए। उनकी वेतन वृद्धि से जुड़ी मांग पर भी विचार किया जा रहा है। इस अवसर पर सचिव (विद्यालयी शिक्षा) रविनाथ रमन, अपर सचिव रंजना राजगुरू, महानिदेशक (विद्यालयी शिक्षा) बंशीधर तिवारी भी उपस्थित थे।