
www.chetangurung.in
Graphic Era Hill University में Management के साथ ही अन्य Courses का Session आज इन्डक्शन प्रोग्राम संग शुरू हो गया। पहले दिन छात्र-छात्राएं जिन्दगी के नए व महत्वपूर्ण पड़ाव पर कदम रखने के लिए खूब उत्साहित दिखाई दिए।
सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेण्टर में कुलपति डा. संजय जसोला ने कहा कि हर छात्र के अन्दर एक अनोखी प्रतिभा छिपी होती है.उसको संवार कर वह सफलता की ऊंचाईयों तक जा सकता है। जीवन में लक्ष्य बनाना और उसको मेहनत व लगन से हासिल करने की जरूरत है.
डा. संजय जसोला ने सफल उदमी बनने के लिए नवाचार, ज़ज्बे, जोखिम लेने और असफलताओं का डट कर सामना करने के गुणों को आत्मसात करने के लिए कहा. साथ ही विश्वविद्यालय के नियम-विनियमों की जानकारी दी.इन्डक्शन प्रोग्राम के आईस ब्रेकिंग सेशन में नए Students मनोरंजक गतिविधियों में उत्साह पूर्वक शरीक हुए.
इससे वे Campus के पहले दिन ही असहजता दूर करने में सफल रहे। इन्डक्शन प्रोग्राम में एमसीए, एमएससी, बीएससी-एनिमेशन एण्ड गेमिंग, बीएससी-एग्रीकल्चर, फैशन डिजाइनिंग, मीडिया एण्ड मॉस कम्यूनिकेशन, बीए इंग्लिश, बी. फार्मा आदि कोर्सेज के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन डा. हिमानी बिंजोला और डा. अंकिता उनियाल ने किया।