
Chetan Gurung
देश के लिए दुश्मनों का सफाया करते हुए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले जांबाजों के परिवार के लोगों को Graphic Era विवि समूह ने सम्मानित किया.समूह के Chairman डॉ कमल घनशाला ने उनको अपने हाथों से शाल ओढ़ाए.ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रमुख ने युवाओं से इस मौके पर कृषि को नवाचार से जोड़ने और Make in India के लिए कार्य करने पर बल दिया.
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में ध्वजारोहण करने के बाद डॉ घनशाला ने कहा कि देश की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिकों को शोध बढ़ाने होंगे. उनके आधार पर उत्पाद तैयार करने होंगे। ये उत्पाद कम लागत और उच्च गुणवत्ता वाले होने चाहिए.देश में आयात कम से कम करने के लिए ये जरूरी है.
शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता पूर्व इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह बिष्ट, शहीद स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी के पिता पूर्व इंस्पेक्टर बलबीर सिंह नेगी और शहीद हवलदार मेख गुरुंग के पुत्र निखिल गुरुंग को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सब देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के कर्जदार हैं। ग्राफिक एरा में हर वर्ष शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह को प्रो चांसलर डॉ राकेश कुमार शर्मा और कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह ने भी सम्बोधित किया। संचालन डॉ MP सिंह ने किया। NCC Cadets ने तिरंगे को सैल्यूट किया।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की सबसे शक्तिशाली आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक शक्ति के रूप में उभरा है। युवा राष्ट्र होने के नाते पूरे विश्व को हमारे देश से बहुत उम्मीदें हैं। कुलपति डॉ संजय जसोला ने भी संबोधन किया.संचालन डॉ हिमानी बिंजोला ने किया।