उत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षास्वास्थ्य

Doctors का हुनर! डिकम्प्रेशन से कर दिया पैरालिसिस ठीक:Graphic Era अस्पताल में 4 मरीजों का सफल ईलाज

www.chetangurung.in
बेहद आधुनिक सुविधाओं और Experts चिकित्सकों से सज्जित Graphic Era अस्पताल 4
में मरीजों का डिकम्प्रेशन के जरिये ईलाज कर पैरालिसिस ठीक कर दिया गया. मरीज चेहरे पर पड़े लकवे के असर से पीड़ित थे.

ग्राफिक एरा अस्पताल में आए 4 अलग-अलग मामलों में मरीज फेशियल नर्व पाल्सी की समस्या से पीड़ित थे.मरीजों के चेहरे के प्रभावित हिस्से में लकवा हो गया था। ग्राफिक एरा अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञों की टीम ने फेशियल नर्व डिकम्प्रेशन सर्जरी की मदद से मरीजों को ठीक करने में सफलता पाई।

इनमें से एक मरीज का नर्व ट्रन्सप्लान्टेशन भी किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि ये मरीज ऐसी समस्या से जूझ रहे थे जिसमें चेहरे की नसों व मांसपेशियों के ठीक से काम न करने से चेहरे के प्रभावित हिस्से में लकवा हो जाता है। यह समस्या इन्फेक्शन या फिर सिर पर चोट लगने की वजह से होने वाले सदमे के चलते होता है।
उन्होंने बताया कि ऐसे मरीजों पर मनोवैज्ञानिक व सामाजिक प्रभाव भी पड़ता है। इसके लिए ग्राफिक एरा अस्पताल में एडवान्सड साईकोथेरेपी और फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध हो गई है। ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम में डा. केवीके सुधाकर, डा. परवेन्द्र सिंह, डा. हिमानी सिंह, डा. गोपिका बालाचन्द्रन, डा. छवि गुप्ता, डा. स्वाति पन्त शामिल थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button