उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

CM पुष्कर ने की तगड़ी समीक्षा:ऊर्जा-परिवहन-महिला सशक्तिकरण महकमों का पोस्टमार्टम:कसे अफसर:हिदायत-लाइन लॉस कम करने-बिजली उत्पादन बढ़ाने-UPCL-पिटकुल-UJVNL मिल के काम करें:Underground हों लाइनें

Driving लायसेंस बनाने में दिक्कत न हों:RTO ऑफिस के करीब CSC बनाएं:कुपोषण से मुक्ति-मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाएं

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को ऊर्जा-परिवहन-महिला सशक्तिकरण महकमों की अलग-अलग समीक्षा के दौरान उनके कामकाज का जबरदस्त पोस्टमार्टम करने के साथ ही अफसरों को कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

ऊर्जा महकमे की समीक्षा के दौरान CM पुष्कर सिंह धामी

—————————

सचिवालय में ऊर्जा विभाग के अफसरों को विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए तेजी दिखाने और 5 साल में विद्युत उत्पादन दुगुना करने के लिए तीनों निगमों यूपीसीएल, यूजेवीएनएल और पिटकुल को आपसी तालमेल को बेहतर कर के काम करने के निर्देश दिए. निगमों को समयबद्धता के साथ परियोजनाओं को पूरा करने-बारिश को देखते हुए सभी ट्रांसफार्मर के सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य में तेजी से स्थापित हो रहे औद्योगिक संस्थानों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विद्युत उत्पादन बढ़ाने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जाएं। लाईन लॉस को कम करें और विद्युत लाईनों को तेजी से भूमिगत करें. राज्य में 121 मेगावाट की 6 लघु जलविद्युत परियोजनाएं आंवटित की गई हैं.बैठक में उपाध्यक्ष (अवस्थापना अनुश्रवण परिषद) विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, अपर सचिव रंजना राजगुरू, अहमद इकबाल, MD (यूजेवीएनएल) संदीप सिंघल, MD (पिटकुल) पीसी ध्यानी उपस्थित थे।

 

परिवहन विभाग की समीक्षा करते मुख्यमंत्री PSD

——————

मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अफसरों को ये सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि लोगों को लाइसेंस के लिए आवेदन करने और स्लॉट मिलने में परेशानी न हो। RTO ऑफिस के आस-पास कॉमन सर्विस सेंटर की व्यवस्था की जाए। शासन के वरिष्ठ अफसर भी समय-समय पर औचक निरीक्षण करें। ऑनलाईन सेवाओं को व्यावहारिक बनाएं. ऑनलाईन चालान की प्रक्रियाओं पर अधिक ध्यान दें. परिवहन निगम की बसों के बेड़े का सुदृढ़ीकरण करें. पुरानी बसों के स्थान पर नई बसों की व्यवस्था के साथ ही मैदानी मार्गों में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए.

——————————

महिला सशक्तिकरण महकमे की भी गहन समीक्षा CM PSD ने की

————————-

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान CM ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री और एएनएम के माध्यम से गर्भवतियों का ट्रेकिंग सिस्टम अपडेट रखें। आंगनबाड़ी के माध्यम से बच्चों और माताओं को दिए जाने वाले पुष्टाहार की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। आकस्मिक जांच भी की जाए।कुपोषण से मुक्ति, मातृ-शिशु मृत्यु दर को और कम करने के लिए राज्य के कुछ गांवों को आकांक्षी गांवों के रूप में लिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़ी योजनाओं को और अधिक व्यवहारिक बनाया जाय। महिलाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दें.मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव सुधांशु, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, चन्द्रेश यादव, निदेशक (महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास) प्रशांत आर्य बैठक में थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button