फट उठा IAS अफसरों के तबादलों का मेघ:CM पुष्कर ले आए जोरदार Monsoon::15 हिल उठे:1-1 ITS-IFtS भी आए दायरे में:मीनाक्षी सबसे सुंदरम:शैलेश को डंडा-पानी-जेल का भी जिम्मा:बृजेश की बढ़ी संतई
संभावनाओं के मुताबिक दिलीप से Home हट के फिर बगौली को ही मिला:फेरबदल की बारिश के थमने के आसार अभी कम

ChetanGurung
Monsoon उत्तराखंड क्या आया CM पुष्कर सिंह धामी के फैसले से आज IAS अफसरों के तबादलों का मेघ भारी गर्जना के साथ फटा और बरसा.15 IAS-1-1 ITS-IFtS इस घनघोर बारिश में बुरी तरह भीग उठे.उम्मीदों के मुताबिक सचिव R मीनाक्षी सुन्दरम और शक्तिशाली हुए.www.chetangurung.in की खबर के अनुसार ही शैलेश बगौली को फिर Home Department दिलीप जावलकर से वापिस मिल गया.उनको जेल और पेयजल महकमा भी सौंप दिया गया.परिवहन महकमा पूरी तरह सचिव बृजेश कुमार संत के हवाले कर दिया गया.
नौकरशाही में फेरबदल को ले के कुछ दिनों से खूब कसरत सरकार में चल रही थी.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वक्त मिलते ही इसको अंजाम दे दिया.खास पहलू तबादलों का ये रहा कि राज्य के दूसरे सबसे वरिष्ठ नौकरशाह ACS आनंद बर्द्धन से आवास सरीखा अहम महकमा ले के CM के बेहद भरोसेमदं मीनाक्षी सुन्दरम को दे दिया गया.हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरीडोर के CEO का भी जिम्मा उनको दिया गया है.उत्तराखंड के तीसरे नंबर के नौकरशाह प्रमुख सचिव RK सुधांशु से शहरी विकास ले के सचिव नितेश कुमार झा को दे दिया.
तबादले बगौली के लिए खूब बढ़िया साबित हुए.उनसे कम अहम IT और विज्ञानं प्रौद्योगिकी से निकल गया लेकिन पेयजल के साथ ही उनके पसंदीदा गृह के साथ ही जेल महकमा उनकी थैली में आ गए.सचिव दिलीप जावलकर को सहकारिता महकमा दे के गृह छिनने की भरपाई करने की कोशिश की गई.लोकसभा चुनाव के बाद खाली BVRC पुरुषोत्तम को पशुपालन-मत्स्य-दुग्ध महकमे दे के काम करने के लिए कह दिया गया.हरी सेमवाल से पंचायती राज निकल गया और बदले में उनको फिर से महिला सशक्तिकरण और बाल विकास महकमा थमा दिया गया.बीमारी से पहले ये महकमे उनके पास ही थे.
रविनाथ रमन से तकनीकी शिक्षा ले लिया गया और इसमें डॉ रंजीत कुमार सिन्हा को ले आए.बारिशों और आपदा के मौसम में उनको आपदा प्रबंधन महकमे से फारिग कर उनकी मुंह मांगी मुराद पूरी कर दी.ऐसा ही विनोद सुमन के साथ हुआ.वह भी कृषि-उद्यान से मुक्ति चाह रहे थे और ये हो गया.उनसे दोनों महकमे हट गए.कृषि डॉ सुरेन्द्र नारायण पांडे को दिए गए.जनगणना-संस्कृत शिक्षा हटा के चंद्रेश कुमार यादव को पंचायती राज में ले आए.ITS सचिव दीपक कुमार को जनगणना और संस्कृत शिक्षा दिया गया.IFtS विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते को जलागम सरीखा अहम विभाग मिल गया.
समाज कल्याण और आयुक्त खाद्य की कुर्सी हटने के बावजूद बृजेश संत खुश होंगे.उनको परिवहन महकमे का सचिव और आयुक्त बना दिया गया.अरविन्द सिंह हयांकी के रिटायर होने के बाद दोनों कुर्सियों के साथ ही पेयजल महकमे पर कई सचिवों की नजरें टिकी हुई थीं.नीरज खैरवाल को समाज कल्याण विभाग में लाया गया है.सम्भावना जतलाई जा रही है कि मुख्यमंत्री पुष्कर अभी एक-दो List और निकाल सकते हैं.इस सम्भावना के चलते नौकरशाहों की धडकनें अभी बढ़ी हुई हैं.