
दुनिया में विख्यात IIM-इंदौर में शीर्ष निजी विवि Graphic Era के Students ने प्रबंधन के गुर सीखे. ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के दल में MBA इम्पैक्ट कर रहे छात्र-छात्राएं शामिल थे।
उन्होंने स्टूडेन्ट डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण हासिल किया.Students को मैनेजमेण्ट, मार्केटिंग, एकाउटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स व अन्य क्षेत्रों की बारीकियां पढ़ाई गई। इसमें मैनेजमेण्ट से जुड़ी स्ट्रैटेजीस, कन्सेप्ट्स व मॉडल्स भी शामिल थे।
GE विवि के Students को प्रशिक्षण देने का कार्य IIM के दिग्गज पेशेवरों ने किया.विवि के प्रोफेसरों के मुताबिक IIM में मिला प्रशिक्षण प्रबन्धन के बदलते दौर के विकास, कौशल और नेतृत्व को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा।