उत्तराखंडदेशमनोरंजनयूथशिक्षा

Grafest-24:Day-1::DJ चेतस की अँगुलियों का कमाल:Remix पर मदहोशी के आलम में झूमे युवा

Bollywood Songs-मैश अप्स ने Students में जोश भर डाला

www.chetangurung.in

साल भर युवाओं को बेकरारी संग इन्तजार कराने वाला Graphic Era University के 3 दिन चलने वाले सालाना जलसे Grafest-24 के पहले दिन बेहतरीन और मशहूर DJ चेतस की अँगुलियों ने बोर्ड पर धमाल मचा डाला.उनकी जानिब से पेश एक से एक Remix ने माहौल इस कदर जोश-उत्साह में सराबोर कर डाला कि Students-युवा मदहोशी में घंटों झूमते-Dance करते रहे.

Bollywood मैश अप्स और रिमिक्स ने एक पल के लिए भी Graphic Era Deemed University के मैदान में मस्ती के मूड में मौजूद युवाओं को पल भर के लिए भी ठिठकने तक का मौका नहीं दिया.एक के बाद एक Numbers पेश होते गए और हजारों कदम हिलते-डुलते और कूदते रहे.

DJ Chetas

DJ  चेतस के बेहतरीन मैशअप्स का सिलसिला कुछ  देर से  शाम को शुरू हुआ। कार्यक्रम  शुरु होने से कई घण्टे पहले  ही मैदान खचाखच  भर चुका  था। चेतस के स्टेज पर आते ही छात्र-छात्राओं ने जोर-शोर से उनका स्वागत किया। दर्शकों के  जोशीले अन्दाज को देखकर चेतस ने कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्मास्त्र फिल्म के गाने ’ओम देवा देवा…’ से की। इसके बाद उन्होंने कई हिट मैशअप्स और रिमिक्स बजाए.छात्र-छात्राओं ने झूम के नाचने का एक पल भी नहीं गंवाया.

एक दशक से ज्यादा समय से संगीत को इलेक्ट्रिफाइंग मैशअप्स से सजाने वाले चेतस को  शीर्ष बॉलीवुड DJ का दर्जा हासिल है.  उन्होंने वे कमलेआ…, जोगाड़ो तारा…, मेरा ही जलवा… जैसे बेहतरीन मैशअप्स अपनी ख्याति अनुसार बजाय।   एक के बाद एक कई गाने सुनाऐ। तेरी अदावा…, झुमका गिरा रे…, क्या हुआ तेरा वादा… के साथ  कई रिमिक्स इनमें शामिल रहे.

अर्जन वैली गाना बजाया तो छात्र-छात्राओं के जोश  का ठिकाना न रहा। इस गाने ने माहौल को भरपूर मस्ती से भर डाला. युवाओं के झूमने की रफ़्तार कहीं बढ़ा दी.`तमाशा’ फिल्म के मशहूर गाने ’अगर तुम साथ हो…’ ने इस शाम को और भी सुरमई-रंगीन बना दिया। छात्र-छात्राओं ने गाने के बोल से बोल मिलाकर चेतस का बाखूबी साथ दिया ’पहले भी मैं तुझसे मिला हूं, पहली दफा ही मिलके लगा…’ ने ग्राफेस्ट को यादगार बना दिया।

समारोह के अन्त में तिरंगे के रंग की कन्फैटी हवा में उड़ाई गई। वन्दे मांतरम् और मां तुझे सलाम सुनकर Students का जोश  और बढ़ गया।   चेतस ने  ग्राफिक एरा के माहौल की तारीफ़ की.RJ ऋषिराज ने कार्यक्रम का संचालन किया. वॉयलिन पर आशुतोष सांग्रे ने चेतस का साथ दिया।

Grafest-24  की शुरुआत में DJ एैबी ने खूब धूम मचाई। Graphic Era Group of Institutions की की Vice Chairperson राखी घनशाला, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डा. राकेश शर्मा, कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला आगाज दिवस पर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button