Frontline चेहरों में शुमार PSD!दिग्गजों के लिए-दिग्गजों की मौजूदगी के बावजूद प्रचार मोर्चे पर पसंदीदा-Hot Cake!:कभी 4 धाम बंदोबस्त-कभी BJP Duty पर रात-दिन एक
आज फरीदाबाद-गुरुग्राम में किया लगातार प्रचार:उत्तराखंड में पहले ही दौर में मतदान के बावजूद सांस लेने की नहीं फुरसत

Chetan Gurung
लोकसभा चुनाव में BJP को कितनी सीटें मिलती हैं, इसके लिए 4 जून तक रुकना होगा लेकिन उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी पार्टी की Frontline में शुमार होने के बेहद करीब पहुँच चुके हैं, ये तस्वीर साफ़ हो चुकी है.वह देश भर में पार्टी के दिग्गज चेहरों और प्रत्याशियों के लिए वोट और समर्थन जुटा रहे.4 धाम यात्रा के दौर में उनका इस कदर पार्टी की चुनावी Duty में मशरूफ रहना, उनकी TRP प्रशासनिक और सियासी काबिलियत की दुनिया में लगातार बढ़ा रहा.आज वह फरीदाबाद-गुरुग्राम में चुनाव प्रचार के मोर्चे पर देर रात तक मुस्तैद रहे.हकीकत ये है कि खुद प्रत्याशी भी उनकी मांग बतौर Star प्रचारक कर रहे.आला कमान के लिए ऐसे में उनकी गुजारिश को पूरी करने के लिए PSD को लगातार प्रचार पर भेजना जरूरी हो रहा है.
पुष्कर को BJP में PM नरेन्द्र मोदी-HM अमित शाह के करीब समझा जाता है लेकिन संघ भी उनको पसंद करता है.3 साल में उनका किसी भी जुबानी फिसलन या फिर विवादित बड़े फैसले में न फंसने को उनकी सियासी परिपक्वता के तौर पर देखा जा रहा.
BJP आला कमान-मोदी-शाह ने तमाम बड़े दिग्गजों के बावजूद बहुत यकीन के साथ PSD को घूम-घूम के UP-छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र-दिल्ली-हरियाणा और कई अन्य राज्यों में प्रचार की कमान थमाई है.हेलिकॉप्टर या विमान के बावजूद इतना सफ़र करना और प्रचार पर डटे रहना हर किसी के वश से बाहर माना जाता है.
मोदी-शाह के बाद सबसे ज्यादा व्यस्त पुष्कर ही दिखाई दे रहे हैं.वह राजनाथ सिंह तक के लिए प्रचार पर गए.BJP के लिए पुष्कर का पहले दौर में ही उत्तराखंड के चुनाव होने से Free हो जाने के चलते उपलब्ध होना बहुत फायदेमंद साबित हुआ है.पुष्कर को BJP शासित राज्यों में सबसे अधिक लोकप्रिय या फिर पहचाने जाने वाला CM चेहरा माना जाता है.
उत्तराखंड में इस बार 4 धाम यात्रा के लिए तीर्थयात्री उमड़ रहे हैं.ऐसा लग रहा मानो सुनामी या भीषण आंधी का सहारा ले के खुद ही उड़े चले आ रहे.इसके चलते राज्य सरकार के लिए यात्रा व्यवस्था को सुचारू करना बहुत चुनौती भरा साबित हो रहा.इतनी बड़ी तादाद में अप्रत्याशित ढंग से श्रद्धालुओं का तीर्थ पर आने से System का हिल-डुल जाना चौंकाने वाला नहीं है.
इसमें शक नहीं कि हालात विकट होने के बावजूद पुष्कर सरकार आए दिन व्यवस्था बेहतर करने के लिए नए कदम उठा रही है.मुख्यमंत्री नौकरशाहों पर पूरा भरोसा न कर खुद व्यवस्था की लगाम थामे हुए हैं.आला नौकरशाहों को आज तक किसी ने यात्रा Duty पर नहीं देखा था.PSD ने अपने सचिवों को भी यात्रा ड्यूटी पर झोंक दिया है.
वह खुद चन्द घंटे के लिए भी मौक़ा मिलते ही प्रचार से इतर मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभाने और यात्रा बंदोबस्तों को चुस्त-दुरुस्त करने देहरादून और यात्रा मार्गों पर पहुँच रहे.CM पुष्कर कल राजधानी आए लेकिन आज फिर कुछ सरकारी कार्यों को निबटा के फिर प्रचार के लिए हरियाणा पहुँच गए.
सेहतपुर में संसदीय क्षेत्र फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी किशनपाल गुर्जर और गुरुग्राम में पार्टी प्रत्याशी राव इंदरजीत सिंह के लिए वोट जुटाने जनसभाओं में पहुँच गए.अन्य राज्यों के BJP सरकार वाले CMs की भी ड्यूटी प्रचार में लगी हुई हैं.उनके जनसभा-रोड शो अमूमन खाली से दिखते हैं.पुष्कर पर मोदी-शाह के अधिक भरोसा करने की वजह ये है कि उनकी सभाओं में लोगों की भीड़ खासी दिख रही है.उनकी भाषण शैली भी असरदार दिख रही.