
हर साल झूमने-झुमाने-मस्ती में सराबोर कर मनोरंजन की जबरदस्त TRP लूटने वाले Graphic Era University के बुधवार (कल) से शुरू होने वाले सालाना जलसे Grafest-24 में इस बार Bollywood के बड़े Singer बादशाह-Divine और DJ चेतस महफ़िल लूटने और शाम-रात को यादगार बनाने में कोई कसर शायद ही छोड़ेंगे.
DJ Chetas
————-
`अभी तो पार्टी शुरू हुई है’डांस नंबर Fame बादशाह और डिवाइन युवाओं के क़दमों को रुकने नहीं देने की गारंटी देते हैं.उनके Shows में सिर्फ और सिर्फ थिरकन-मस्ती और झूमने-झुमाने का जादू चलता है.
ग्राफेस्ट-24 के पहले दिन दुनिया के नामी DJs में शुमार चेतस बॉलीवुड मैशअप्स और रीमिक्स गानों का तड़का लगाएंगे,इसमें कोई शक नहीं है। दूसरे दिन मेरी गली में, काम 25 और चल मुंबई सरीखे हिट गानों को आवाज देने वाले डिवाइन अपनी रैप कला से लोगों को हिला डालेंगे, ये तय है।
बादशाह के लिए आखिरी दिन 24 मई की रात तक रुकना होगा. काला चश्मा, जुगनू व अभी तो पार्टी शुरू हुई है,गानों से देश-दुनिया को मदहोश बना डालने वाले इस गायक को सुनने के लिए लोगों और युवाओं की ख़ास तौर पर बेताबी रहती है.राजधानी और उत्तराखंड में Grafest से बड़ा युवाओं का दिल जीतने वाला Celebration कहीं नहीं होता है.