
Chetan Gurung
सुबह से पूरा दिन BJP के लिए आज हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार में गुजारने के बाद शाम ढलते-ढलते CM पुष्कर सिंह धामी फिर देहरादून लौटे.आते ही सचिवालय में उन्होंने CS राधा रतूड़ी के साथ ही अन्य शीर्ष अफसरों को तलब कर 4 धाम यात्रा-बिजली-पीने के पानी-जंग की आग से जुड़े प्रबंधन पर कार्यवाही का हिसाब तलब किया.साफ़ ताकीद की कि तीर्थयात्री अपने साथ मीठी यादों और अनुभव ले के लौटें.अफसर-कर्मचारी हर वक्त Alert Mode में रहे.
मुख्यमंत्री ने आज कैथल-कुरुक्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया लेकिन शाम ढलने से पहले राजधानी आते ही उन्होंने शासन के आला अफसरों को राज्य के ताजा हालात और खास तौर पर 4 धाम व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर रिपोर्ट ली.यात्रा व्यवस्थाओं से मुताल्लिक कहा कि Field अफसरों के साथ लगातार तालमेल रखें.श्रद्धालुओं की यात्रा यादगार और सुरक्षित हों.उनको सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों.
मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा राज्य की अर्थ व्यवस्था से भी जुड़ी है। श्रद्धालुओं की संख्या में बहुत तेज वृद्धि हो रही है.सबका दायित्व है कि यात्रा को सुगम और सरल बनाने में मिलकर काम करें. आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन के अनुरोध पर फ़ौरन कार्यवाही की जाए.भीड़ प्रबंधन का विशेष ध्यान दें. श्रद्धालुओं की जो संख्या निर्धारित की गई है, उसके अनुसार ही श्रद्धालुओं को भेजा जाए।
उन्होंने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के जो श्रद्धालु उत्तराखण्ड की सीमा के अन्दर प्रवेश कर चुके हैं, वे चारों धामों के अलावा राज्य के अन्य धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों के लिए जाना चाहते हैं, तो उन्हें वहां भेजे जाने के भी प्रयास किए जाएं। फीडबैक भी लें.समय रहते छोटी कमियों को भी दूर किया जाए। पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। पेयजल अधिकारी फील्ड में जाकर व्यवस्थाओं को देखें। पेयजल की कमी को दूर करने के लिए टैंकरों और अन्य माध्यमों से पेयजल व्यवस्था की जाए।
पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जए। तीनों निगम यूपीसीएल, यूजेवीएनएल और पिटकुल मिल के कार्य करें।
CM ने वनाग्नि को रोकने के लिए जन जागरूकता पर भी कार्य करने पर बल दिया. जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेने को कहा। जिन सचिवों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है वे संबंधित जनपदों में जाकर वनाग्नि से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करें. वनाग्नि रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। जंगलों में आग की घटनाओं में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
बैठक में सचिव शैलेश बगोली, सचिव एवं आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, महानिदेशक (सूचना) बंशीधर तिवारी भी उपस्थित थे।