उत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

वाह!आधे करोड़ के पैकेज संग एक लाख के नगद ईनाम का सम्मान:Graphic Era के Students को मोटी पगार पर दिग्गज MNCs में Job:GEGI के Chairman डॉ कमल घनशाला ने दिया गुरुमंत्र,`तकनीकी बदलावों का तेज दौर-सीखने की ललक ताउम्र जिन्दा रखें Students-युवा

Placement की दुनिया में बच्चों की उपलब्धियों पर अभिभावक भी सम्मानित

Chetan Gurung

Graphic Era के तमाम Students को दुनिया की दिग्गज MNCs में मोटी पगार पर शानदार Placement मिलने पर आज विवि समूह ने शानदार समारोह आयोजित कर ऐसे प्रतिभावान Students को 1-1 लाख रूपये नगद ईनाम से सम्मानित किया.उनकी उपलब्धियों पर अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया.इस मौके पर GEGI के Chairman डॉ कमल घनशाला ने Students को गुरुमंत्र दिया कि तकनीकी बदलाव बहुत तेजी से हो रहे हैं.सफल और आगे बने रहने के लिए ताउम्र सीखने की ललक को जिन्दा रखना होगा.GE Students ने 53.82 लाख रूपये पगार की पेशकश तक पाई है.

बड़ी कम्पनियों में शानदार Placements पाने पर GEGI के प्रमुख डॉ कमल घनशाला के हाथों Students को नगद ईनाम भी दिए गए

—————————————————————–

50 लाख रुपये सालाना से अधिक के पैकेज पाने वालों को एक–एक लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मुखिया डॉ कमल घनशाला ने युवाओं से तकनीकी बदलावों को अपनाने के लिए ताउम्र छात्र जैसी सीखने की भावना कायम रखने पर बल दिया.विवि के Silver Jubilee Convention Centre में Placement के Record बनाने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को डॉ घनशाला के साथ ही Vice Chair Person राखी घनशाला के हाथों प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए. डॉ कमल घनशाला ने कहा कि सफलता पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बच्चे कहां से आये हैं। प्लेसमेंट के कीर्तिमान दर्शाते हैं कि छोटे शहरों से यहां आने वाले बच्चे भी बहुत ऊंचाई पर पहुंचे हैं। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के साथ ही हिमाचल प्रदेश, बिहार, नई दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ और जम्मू-कश्मीर के 36 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन पैकेज प्राप्त किए हैं।

उन्होंने कहा कि जिंदगी में और चुनौतियां आएंगी। उनका बेहतरीन तरीके से सामना करने के लिए आवश्यक है कि खूब मेहनत करें. टीम भावना रखें. तकनीकों में होने वाले बदलावों को अपनाते रहें। छात्र-छात्राओं को बड़े सपने देखने और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखने तथा माता-पिता का ध्यान रखना होगा.उन्होंने ग्राफिक एरा अस्पताल को सबसे नई टेक्नोलॉजी और बेहतरीन डॉक्टरों की सुविधा से सज्जित है.ये अस्पताल आम आदमी के लिए उपलब्ध है। उन्होंने लोगों की मांग पर एक गीत- रुक जाना नहीं तू कभी हार के… सुनाकर छात्र-छात्राओं को जिंदगी की लड़ाई में कठिन चुनौती के बावजूद हिम्मत से लड़ने की प्रेरणा दी.

बेहतरीन पैकेज पाने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने शानदार सफलता का श्रेय खुद लगातार क्लास लेने वाले चेयरमैन डॉ कमल घनशाला, विश्व स्तरीय प्रयोगशालाओं और फैकल्टी को दिया।

इस सत्र में गूगल में 53.82 लाख और 50.91 लाख रुपये के पैकेज पाने वाली बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग की छात्रा प्रांजलि सक्सेना (बुंलदशहर) व आदर्श नेगी (देहरादून), डीई शॉ में 50 लाख रुपये के पैकेज पाने वाले अंश राठौर (सहारनपुर) व मुकुल रावत (ऋषिकेश), वॉल्वो में 49.20 लाख रुपये का पैकेज पाने वाले उपेंद्र पंडित (देहरादून), सीईआरएन में 40.56 लाख रुपये का पैकेज पाने वाले आर्यन गुप्ता (देहरादून) सम्मानित होने वालों में शामिल थे.

उनके साथ ही पेपाल में 34.40 लाख रुपये के पैकेज पाने वाले प्रखर ध्यानी (देहरादून),  दिव्या गोयल (सहारनपुर), शैलजा बहुगुणा (देहरादून), इप्सिता मुखर्जी (बिहार) व श्रेया शर्मा (देहरादून) और मीशो में 34 लाख रुपये का पैकेज पाने वाली इशा गुप्ता (हरिद्वार) के साथ 15.22 लाख से 29.40 लाख रुपये तक के पैकेज पाने पर 37 छात्र-छात्राओं को भी नकद पुरस्कार दिए गए।

जापान की कम्पनी मोराबू हानशिन में 13.50 लाख रुपये के प्लेसमेंट पाने वाले अनमोल नारंग व आयुष बिष्ट, नेशनल आस्ट्रेलियन बैंक में 11 लाख रुपये का पैकेज पाने वाली गरिमा सिंह, श्रद्धा बहुगुणा, रिया भट्ट, तनिषा, सुकृति नारंग, तनवी नौटियाल को भी सम्मानित किया गया।

इस सत्र में अब तक ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी परिसर से 1680 से अधिक छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट हो चुके हैं.ये सिलसिला जारी है। 14 लाख रुपये तक के पैकेज ब्रेकेट में शुमार MBA की किरन चौहान, प्रिया रावत, वैभव नेगी, मुस्कान गोयल, दिव्या दवे और यश चौहान और MCA के मनीष देव, अभिषेक कुमार पांडेय, नेहा पेटवाल, मानवी, आदित्य चमोली, दीक्षा जोशी व शालू जैसवाल को भी सम्मानित किया गया। होटल मैनेजमेंट के दुबई के होटलों के साथ ही देश में ताज होटल, ओबरॉय, लीला और मैरियट होटल में प्लेसमेंट पाने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार मिले। विशाल केक को काट कर प्लेसमेंट में कामयाबी की खुशी मनाई गई। इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ राकेश कुमार शर्मा, कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर डॉ आर गौरी भी मौजूद रहीं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button