तमाम बड़े चेहरों पर CM पुष्कर को तरजीह!सुबह कहीं-दिन कहीं और रात का अंदाज नहीं:BJP के लिए Star प्रचारक के Role संग 4 धाम बंदोबस्तों पर भी बराबर पैनी नजरें:दिल्ली-फरीदाबाद में पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट जुटाने के अभियान में मशगूल
उत्तराखंड से पहली बार किसी सितारा प्रचारक पर इतना चुनावी बोझ:आलाकमान के सामने भरोसेमंद चेहरा बन के उभरे!VC के जरिये हालात की रिपोर्ट ले PSD की नौकरशाहों को यात्रा बंदोबस्तों पर अहम हिदायतें

Chetan Gurung
एक तरफ उत्तराखंड में 4 धाम यात्रा और पर्यटन सीजन-स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियों की बहार और देश-विदेश से लोगों का सावनी घटाओं की तरह उमड़ने-घुमड़ने से व्यवस्थाओं के लिए पैदा कठिन हालात और दूसरी और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार PM बनाने के लिए BJP प्रत्याशियों को फतह की सूरत दिखाने की बेहद मुश्किल चुनौती!इस बार CM पुष्कर सिंह धामी दो तेज धार पैने कटारों पर दौड़ने की जिम्मेदारी को निभाने में रात-दिन एक किए हुए हैं.वह यात्रा व्यवस्थाओं के लिए दो दिन पहले अपनी सियासी यात्रा बीच में छोड़ के राजधानी लौट आए थे.हालात पर मंथन कर अफसरों को जरूरी हुक्म दे-लोगों के बीच यमुनोत्री मार्ग पर बसों और बाहर मिल के कल ही फिर रात को दिल्ली के नजफगढ़ में BJP प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के लिए प्रचार में जुट गए.आज बांसुरी स्वराज के लिए नई दिल्ली और फरीदाबाद में कृष्णपाल गुर्जर के लिए तेज-चिलचिलाती धूप में और रात को फिर वोटों के लिए लोगों से अपील करते नजर आए.पुष्कर की इस कदर व्यस्तता और जिम्मेदारियों का बोझ हैरान कर रहा है.पार्टी के अनेक दिग्गजों और Seniors को भी इस कदर चुनौतियों से लादा नहीं गया है.उत्तराखंड से पहले भी सितारा प्रचारक खूब रहे लेकिन पहली बार यहाँ के किसी चेहरे को वाकई Star जैसी तरजीह दी गई है.ये साफ़ है कि आला कमान के सामने PSD तगड़े भरोसेमंद और राष्ट्रीय स्तर के चेहरे के तौर पर उभरे हैं.
CM Pushkar Singh Dhami during the Road show for the Bansuri Swaraj in new delhi seat
—————————————————————–
आज भी दिन की शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर ने नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के लिए प्रचार और जनसभा संबोधित कर की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गुजरे 10 वर्षो में हर भारतवासी का डंका पूरे विश्व में बजा है। कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। आज सनातन संस्कृति का उत्थान हो रहा है। देश में CAA कानून लागू कर दिया गया है। देश से दो विधान-दो संविधान को खत्म कर कश्मीर से धारा 370 का खात्मा हो गया है। तीन तलाक को बैन कर दिया गया है. भगवान श्री राम का अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य हुआ है।
उन्होंने आम आदमी पार्टी पर करार प्रहार कर कहा कि वह भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस से भी आगे निकल गई है। स्कूलों के चारों ओर शराब के ठेके बना दिए हैं। पूरी दिल्ली सरकार शराब घोटाले में अंदर है। भ्रष्टाचार पर झाड़ू लगाने की बात करके सत्ता में आई आम आदमी पार्टी ने आम जनता की गाड़ी कमाई पर झाड़ू लगा दिया है।
फरीदाबाद में प्रचार करते CM PSD
———————–
CM पुष्कर ने फरीदाबाद (हरियाणा) सीट का भी रुख किया और कृष्ण पाल गुर्जर के लिए जनसभा में कहा कि उनको विजयी बना के मोदी को फिर PM बनाने में योगदान शामिल होगा.लोगों ने इंडी गठबंधन को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है.आप और कांग्रेस आपस में ही एक-दूसरे को ठग रहे हैं.2014 से पहले योजनाएं विशेष लोगों के लिए हुआ करती थीं. 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हर योजना गरीब कल्याण के लिए आती हैं। इन योजनाओं के सहारे 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं।
चुनाव प्रचार के बीच वक्त निकाल के 4 धाम यात्रा बंदोबस्त पर CM पुष्कर सिंह धामी ने VC भी की
————————————————-
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव ख़त्म होते ही पुष्कर को BJP आला कमान ने जबरदस्त ढंग से चुनावी जंग में बतौर Commander उतार के मोर्चा मारने की कोशिश की है.वह देश भर में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने तमाम व्यस्तताओं के बावजूद शनिवार को वक्त निकाल के 4 धाम यात्रा व्यवस्था का भी जायजा लिया और अफसरों को तीर्थयात्रियों को सहूलियत पहुँचाने में कोई कोताही न बरतने का आदेश दिया.Video Conference में उन्होंने Chief Secretary राधा रतूड़ी और गढ़वाल के आयुक्सात विनय शंकर पांडे को साफ हिदायत दी कि यात्रा व्यवस्था और यात्रियों की सुविधाओं को शीर्ष तरजीह दी जाए.