Achievements!!Graphic Era के 5465 Students के चेहरों पर छाई खुशियों की बहार:बरसों की मेहनत रंग लाई:Graduate-PG-Doctorate की मिली Degreeमिली नसीहत,`Skill को update करते रहें-Best दें-करंदीकर’:Medal जीतने में दिखा Girls Power का जलवा
डॉ कमल घनशाला ने दिया गुरुमंत्र,`बड़ा करना है तो सुरक्षित भविष्य की सोच वालों से रहें दूर’

Chetan Gurung
देश की प्रमुख निजी विवि में तेजी से उभर रहे Graphic Era deemed विवि के 5465 Students के चेहरों पर खुशियों की बहार और मेहनत से हासिल कामयाबी की चमक दिखाई दी.विवि के 11वें दीक्षांत समारोह में उनको Graduate-PG-Doctorate की मिली Degree प्रदान की गईं तो उनके चेहरों का उल्लास देखते हुई बनता था.केंद्र सरकार की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव प्रोफेसर अभय करंदीकर ने डिग्री देने के साथ ही दीक्षांत भाषण में युवाओं को अपने कौशल को लगातार अपडेट करने और सदा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करने की नसीहत दी.
GE के शानदार नए Silver Jubilee Convention Centre में सुबह दीक्षांत समारोह की शुरुआत Army Band की जोशीली धुनों से हुआ. Chief Guest सचिव (DST) प्रोफेसर अभय करंदीकर ने कहा कि युवाओं में जोखिम लेने से न हिचकने का गुण होना चाहिए. चाहे जिस क्षेत्र में भी कैरियर बनाएँ. उन्हें हमेशा पूरी कुशलता से कार्य कर के Best देने का प्रयास करना चाहिए.
प्रो. करंदीकर ने नई शिक्षा नीति की प्रशंसा के साथ कहा कि इसने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बीच बेहतर तारतम्य बनाने का काम किया है. इसमें प्रैक्टिकल एप्रोच अधिक है। टेक्नोलॉजी की भूमिका बढ़ी है। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा ऑनलाइन भी दिए जाने की उन्होंने तारीफ की।
चर्चित मिसाइल मैन और नीति आयोग के सदस्य तथा ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ VK सारस्वत ने उपाधि धारकों से जीवन में रचनात्मकता, जिज्ञासा, जोश और नैतिक मूल्यों को बनाये रखने का आह्वान किया। डॉ सारस्वत ने युवाओं को जिम्मेदारी से कभी पीछे न हटने, लीडर बनने और जो भी कार्य करें, उसके स्टैंडर्ड हाई करने की सलाह दी। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों के लिए विवि समूह के प्रमुख डॉ अकमल घनशाला के हर किस्म की शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान का जिक्र करते हुए सारस्वत ने कहा कि 1993 इस विश्वविद्यालय की स्थापना हुई और आज देश के 100 सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में 55 वें स्थान पर पहुंच चुका है.
उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा का माहौल जीवंत है.23 से अधिक देशों के बच्चे यहां पढ़ रहे हैं। ये इस पहलू को जाहिर करने के लिए काफी है.इसकी फैकल्टी दुनिया की बेहतरीन समूह में शुमार हैं.Graphic Era Group of Institutions के Chairman डॉ कमल घनशाला ने कहा कि सुरक्षित मानसिकता वालों से युवाओं को दूर रहना चाहिए. युवाओं से बड़े सपने देखना और फिर पूरी क्षमता से उन्हें पूरा करने के लिए जुटना चाहिए. एक सपना पूरा होने के बाद उससे बड़ा दूसरा लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए.टीम भावना से कार्य करने को तरजीह देना चोगा.अपने स्वास्थ्य का खास तौर पर ख्याल रखना काह्हिए.
डॉ घनशाला ने कहा कि युवा विदेश जाएं तो वहां से सीखकर अपने देश लौटें और यहीं निवेश करें। उन्होंने खुशी जाहिर की कि देश के चार शीर्ष वैज्ञानिक आज समारोह में मौजूद हैं। दीक्षांत समारोह में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज के निदेशक डॉ शैलेश नायक को डॉक्टर ऑफ साईंस की मानद उपाधि से नवाजा गया।कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह ने उपाधि धारकों को शपथ दिलाई। प्रो चांसलर डॉ राकेश कुमार शर्मा ने आभार व्यक्त किया। कुलसचिव डॉ DK जोशी ने शैक्षणिक शोभायात्रा का नेतृत्व किया. समारोह में वैज्ञानिक डॉ सुधीर कुमार मिश्रा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला, एक्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य, शिक्षक और काफी अभिभावक भी शामिल हुए।
————————
—Girl Power का Medals जीतने में जलवा:89.9 फीसदी पर कब्जा–
दीक्षांत समारोह में Girls Power नजर आई.दो वर्षों के 89.9 प्रतिशत मेडल लड़कियों ने कब्ज़ा लिए हैं। वर्ष-2022 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को 39 Gold, 40 Silver और 37 Bronze मेडल दिए गए। वर्ष-2023 में उत्तीर्ण Students ने 44 Gold, 44 Silver और 44 Bronze मेडल जीते। इनमें से 89.9 प्रतिशत मेडल लड़कियों के हिस्से आए। समारोह में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस, मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री सहित 14 विषय में शोध कार्य के लिए 66 शोधकर्ताओं को PhD की उपाधि से नवाजा गया।
वर्ष-2022 में कोर्स पूरा करने वाले 2569 Students को और 2023 के 2896 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी गईं। वर्ष-2024 में PhD करने वाले स्कॉलर्स को भी डिग्री दी गई।