उत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

UKSSSC पर्चा लीक हुआ कि नहीं,SIT बताएगी:जांच का जिम्मा Additional SP जया को:Retired HC Judge को सौंपी निगरानी:CS आनंदबर्द्धन ने कहा,`कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई’

Chetan Gurung

Special Investigative Team जांच कर के बताएगी कि UKSSSC का हालिया पर्चा वाकई लीक हुआ या नकल हुई या फिर कोई साजिश इसके पीछे है। Chief Secretary आनंदबर्द्धन ने आज Press Conference में कहा कि HC के Retired Judge जांच की निगरानी करेंगे। UKSSSC के पिछले Exam में पर्चा लीक के आरोप को ले के बवाल मचा हुआ है। सरकार और पुलिस के साथ ही आयोग ने दावा किया है कि Paper Leak न हो के कुछ पन्ने एक ही अभ्यर्थी ने whats app के जरिये Exam शुरू होने के बाद बाहर भेजे। संबन्धित आरोपियों की गिरफ्तारियाँ हो गई हैं।

CS आनंदबर्द्धन


मुख्य सचिव के मुताबिक राज्य सरकार के लिए परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता और शुचिता के साथ ही अभ्यर्थियों का हित सर्वोपरी है। इसको ध्यान में रख के पिछले Sunday हुई परीक्षा में सामने आई शिकायतों की जांच Additional SP जया बलूनी की अध्यक्षता में गठित 5 सदस्यीय SIT करेगी। उसका कार्यक्षेत्र पूरा प्रदेश होगा। जांच निष्पक्ष ढंग से हो इसके लिए जांच की निगरानी का जिम्मा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज को सौंपा गया है।

सेवानिवृत्त जज और SIT सभी जिलों में जाएंगे। इस दौरान कोई भी व्यक्ति उन तक परीक्षा से संबंधित तथ्य और सूचना दे सकता है। आनंदबर्द्धन ने बताया कि जांच एक माह में सम्पन्न की जाएगी। तब तक के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से परीक्षा के संबंध में आगे कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। जांच में दोषी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि विवादों के केंद्र में स्थित हरिद्वार के परीक्षा केंद्र पर जिस भी व्यक्ति की लापरवाही सामने आती है, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार की पूरी कोशिश है कि युवाओं और छात्रों के हित का पूरा ख्याल रखा जाए और सरकारी व आयोग के System में सभी का यकीन बरकरार रखा जाए।

 

—-

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button