अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडयूथराष्ट्रीयस्वास्थ्य

हेपेटाइटस का ईलाज मुमकिन:समय पर पहचान जरूरी:Experts ने Graphic Era में अहम Tips दिए

www.chetangurung.in
विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर Graphic Era Hill University में कार्यशाला के दौरान Experts ने इस घातक रोग के लक्षणों-कारण और बचाव से जुड़े उपयोगी-अहम जानकारी देते हुए कहा कि वक्त पर पहचान होने पर इस बीमारी का ईलाज मुमकिन है।

मुख्य अतिथि ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सीनियर कंसल्टेंट व हेड ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डॉ. सचिन देव मुंजाल ने बताया कि यह रोग समय पर पहचान और सही इलाज से पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है। डॉ. सचिन ने इसके प्रमुख कारणों, शुरुआती लक्षणों और जांच की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने स्वच्छता, समय पर टीकाकरण और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने पर जोर दिया।

डॉ. सचिन ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे स्वयं जागरूक हों और दूसरों को भी सही जानकारी दें। समाज को इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित बनाने में इस तरह वे योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर पैरामेडिकल डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियों, प्रभावशाली भाषणों और नुक्कड़ नाटकों के जरिए हेपेटाइटिस से जुड़ी जागरूकता, समय पर जांच, रोकथाम और उपचार पर जोर दिया।

इस कार्यक्रम में आयोजित नाटक प्रतियोगिता में इंजेक्शन लगाओ हेपेटाइटिस भगाओ (कोमल कांति, पूजा बोरा, सन्नी राज) ने प्रथम स्थान, द लास्ट शॉट (अनामिका, मुस्कान, सलोनी, सुप्रिया) ने द्वितीय स्थान और कशिश, हर्ष, हीर, कनक की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन अदिति पटेल ने किया। इस दौरान पैरामेडिकल डिपार्टमेंट के हेड डा. रिंकू यादव के साथ डा. तानिया गोयल, डा. अनन्या बरनवाल अन्य शिक्षा शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button