उत्तराखंड

देहरादून शहर के Mobility Plan पर Active हुई सरकार:CS आनंदबर्द्धन की अफसरों को कामकाज में तेजी लाने की हिदायत:आढ़त बाजार Shifting में देरी पर जताई नाराजगी

Chetan Gurung

देहरादून शहर के Mobility Plan से मुताल्लिक एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण की बैठक में मुख्य सचिव ने देहरादून शहर में Identified 19 Points में सुधार के कार्यों में रफ्तार लाने और आढ़त बाजार Shifting कार्यों को भी तेज करने की हिदायत दी।

उन्होंने कहा कि अगर सुधारीकरण कार्यों की DPR तैयार हो चुकी है तो अगले एक माह में कार्य शुरू दें। उन्होंने बाकी कार्यों की DPR भी 31 जुलाई तक तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने DM सविन बंसल को लगातार इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि जिन सड़कों का अभी चौड़ीकरण किया गया है, उन सड़कों पर No Parking Zone के बावजूद वाहनों के खड़े होने से हालात पूर्ववत खराब हैं। No Parking Zone में खड़े वाहनों पर कार्रवाई सख्त करें। नए पार्किंग स्थलों की तलाश जारी रखें। Commercial Complex-Buildings की पार्किंग को 100 प्रतिशत इस्तेमाल में लाने के लिए कार्य लगातार करें।

उन्होंने सचिवालय, पवेलियन ग्राउण्ड और परेड ग्राउण्ड के नीचे अंडरग्राउण्ड पार्किंग की सम्भावनाओं को तलाशने के भी निर्देश दिए। CMP में चिहनित सम्भावित पार्किंग स्थलों को Explore करते रहें। आढ़त बाजार Shifting प्रक्रिया तेज करें। उन्होंने भूमि आवंटन में देरी पर नाराजगी व्यक्त की।

आनंदबर्द्धन ने कहा कि आढ़त बाजार शिफ्टिंग के कार्य में हर कार्य के लिए Timeline तय की जाए। इसके बाबत उनके दफ्तर को सूचित करते रहें। परिवहन विभाग भी मोबिलिटी प्लान के अनुरूप SPV के गठन की कार्यवाही में तेजी लाते हुए अगले 15 दिनों के प्रस्ताव कैबिनेट में लाएँ। देहरादून के लिए अगले 25-30 सालों की यातायात समस्या को देखते हुए योजना तैयार करने की दरकार भी जताई।

बैठक में प्रमुख सचिव R मीनाक्षी सुंदरम, सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, अपर सचिव विजय कुमार जोगदंड, रीना जोशी, पूजा गर्ब्याल एवं उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से बृजेश कुमार मिश्रा सहित सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button