
सार्थक और हिमानी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बूते Annual Graphic Era Athletic Meet में Boys-Girls के Best Athlete का सम्मान भी ले उड़े। Graphic Era Group of Institutions के Chairman डॉ कमल घनशाला ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि खेल मानसिक और सामाजिक विकास के लिए पढ़ाई के संग बहुत जरूरी है।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में एनुअल एथलेटिक्स मीट का आज आखिरी दिन था। डा. घनशाला ने व्यक्तित्व विकास के नजरिए से पढ़ाई संग खेल को बेहद जरूरी करार दिया। उन्होंने खेल भावना बनाए रखने कि लिए हर सेमेस्टर के Sports Meet के आयोजन की पैरवी करते हुए कहा कि विवि में Swimming और Indoor Games के Infrastructure तैयार किए जाएंगे।
उन्होंने Meet में Teachers से भी शरीक होने की अपील की। एथलेटिक्स मीट में 2500 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतिस्पार्धाओं में अपना दम-खम दिखाए। 800 Meter Race में स्नेहा जसरोतिया first, ईशा सजवान Second व दिव्या मंडोली Third रहीं। Long Jump में पहले स्थान पर मेवलिन यारी, दूसरे स्थान पर सृष्टि भण्डारी और तीसरे स्थान पर अंशिका कार्की रही। Shot Put में अनन्या द्विवेदी प्रथम, लकी वासकिए द्वितीय, लक्ष्मी रावत तृतीय रही।
100 मी. फर्राटा रेस में हिमानी ने सोनिया को दूसरे और ईशानी को तीसरे स्थान पर छोड़ के अव्वल स्थान हासिल किया। 200 मी. दौड़ में स्नेहा थापा ने दूसरे स्थान पर कनिका पुजारा और तीसरे स्थान पर ईशानी नौटियाल को पछाड़ के कर दिखाया। 400 मी. में हिमानी ने पहला, कृतिका कुकरेती ने दूसरा और स्नेहा जसरोतिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मी. रिले रेस में पहले स्थान पर रह के स्नेहा थापा, स्वाति थपलियाल, हिमानी और सृष्टि भण्डारी की चौकड़ी ने बाजी मारी।
Boys Long Jump में पहले स्थान पर कृष गुरूंग, दूसरे स्थान पर दिशव कुमार और तीसरे स्थान आशुतोष कुमार रहे। Shot Put में हिमांशु गुसांई ने पहला, आदित्य त्यागी ने दूसरा और विशाल सिंह भण्डारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। 800 मी. रेस में सार्थक उमेश तराते First, वासु तोपवाल Second और आयुष तिवारी Third रहे। 1500 मी. रेस में हिमांशु ने पहला, सार्थक उमेश तराते ने दूसरा और ऋषभ शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
100 मी. फर्राटा रेस में आयुष सैनी ने जेम्स एवर अरो और हर्षित रावत को तीसरे स्थान पर छोड़ के Champion बनने का सम्मान पाया 400 मी. रेस में पहले स्थान पर आदित्य त्यागी, दूसरे स्थान पर माइकल ऐली मलंगो और तीसरे स्थान पर आर्यन सिंह रहे। 200 मी. रेस में पहले स्थान पर जेम्स एवर अरो, दूसरे स्थान पर आयुष सैनी और तीसरे स्थान पर हर्षित रहे। ओवर ऑफ डिपार्टमेण्ट में BTech CSE ने बाजी मारी।
एथलीट का हौसला बढ़ाने के लिए ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा, डीन, डायरेक्टर्स, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।