देहरादून को Traffic दबाव से मुक्त करने का Operation::रिस्पना-बिंदाल Elevated Corridor पर जल्द कार्य शुरू होगा:CM पुष्कर ने सख्त ताकीद की:अन्य शहरों में भी आबादी-गाड़ियों के बढ़ते दबाव को देख के Plan तैयार करने के निर्देश
नंदा राजजात यात्रा पर पर भी तैयारी शुरू करने की हिदायत

Chetan Gurung
देहरादून शहर के तकरीबन मध्य से गुजरने वाली सड़क पर रिस्पना नदी-बिंदाल पुल पर Elevated Corridor के निर्माण पर जल्द अमल किया जाएगा। CM पुष्कर सिंह धामी ने आला अफसरों की बैठक में सोमवार को इस बाबत सख्त हिदायत जारी कर दी।
उन्होंने देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर को एक्सप्रेस-वे से जोड़ते हुए केन्द्र से सहयोग का अनुरोध करते हुए State Sector से शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। देहरादून में आबादी और वाहनों की संख्या में तेजी से इजाफा, पर्यटकों बढ़ती आमद और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद राजधानी के Traffic में संभावित जबर्दस्त वृद्धि की संभावना के मद्देनजर मुख्यमंत्री PSD देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण पर पूरा Focus बनाए हुए हैं।
रिस्पना नदी के तल पर 11 किलोमीटर और बिंदाल नदी के तल पर 15 किलोमीटर लंबे 4 Lane एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य होना है। इन नदियों के अन्दर स्थित जन सेवाओं विद्युत लाइन, हाई टेंशन लाइन, सीवर लाइन का नदी से बाहर विस्थापन होना है। एलिवेटेड रोड के साथ नदी के दोनों किनारों पर रिटेनिंग वाल और निर्माण और बाढ़ सुरक्षा का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सभी संबन्धित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने की हिदायत दी।
उन्होंने आबादी और वाहनों की तादाद में वृद्धि के दृष्टिगत राज्य के अन्य शहरों के लिए भी सुनियोजित प्लान पर कार्य करने की ताकीद की। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि राज्य में हो रहे विकास कार्य और उसके नतीजे नजर आने चाहिए। कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।राजजात यात्रा के लिए भी तैयारी शुरू की जाए।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को CM ने निर्देश दिए कि UIIDB-देहरादून एलिवेटेड रोड, गढ़वाल और कुमांऊ की कनेटिविटी के कार्यों, मानसखखण्ड मंदिर माला मिशन, आगामी नंदा राजजात की तैयारियों की नियमित समीक्षा की जाए। वह खुद भी समय-समय पर इनकी समीक्षा करेंगे। बैठक में राज्य अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन, सचिव शैलेश बगोली, नितेश झा, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय मौजूद थे।
उनके साथ ही सचिव Dr R राजेश कुमार, V षणमुगम, SN पाण्डेय,रणवीर सिंह चौहान, जिलाधिकारी (देहरादून) सविन बंसल, VC-MDDA बंशीधर तिवारी, SSP (देहरादून) अजय सिंह,नगर आयुक्त नमामि बंसल भी उपस्थित थे।