उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

Last Day-Last Campaign!तीर्थनगरी-School Hub से ले के पहाड़ों तक CM पुष्कर के धमाकेदार Road Show-आक्रामक प्रचार:Local Bodies Elections

12 दिनों में धुआंधार 52 Program से दी BJP को धार

Chetan Gurung

Local Bodies Elections के आखिरी दिन तीर्थनगरी हरिद्वार से ले के School Hub राजधानी देहरादून और बीच में पहाड़ों में भी धमाकेदार Road शो-आक्रामक प्रचार से CM पुष्कर सिंह धामी ने BJP को जबर्दस्त धार दी।

पूरे गढ़वाल-कुमाऊं को मुख्यमंत्री ने इस बार ऐसी चुनावी प्रचार आंच दी कि Congress और अन्य प्रत्याशियों के लिए चुनौती मुश्किल से और ज्यादा मुश्किल नजर आ रही। पहाड़-मैदान-गाँव-शहर का एक-एक कोना उन्होंने प्रचार अभियान में छूने की कोशिश की। निकाय चुनावों की कमान PSD ने पूरी तरह थाम ली। 12 दिनों में ताबड़तोड़ 52 चुनावी कार्यक्रम कर उन्होंने BJP को तकरीबन हर सीट पर Edge दिलाई।

मंगलवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर ने Mayor प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के लिए Road Show कर सियासी समां बांधा तो हरिद्वार में Mayor किरण जैसल के लिए निकाला गया Road Show भी महफिल लूटने में कम कामयाब नहीं रहा। दोनों ही Show के दौरान जगह-जगह CM का स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। नारे लगाते नजर आए।

राजधानी में भाजपा महानगर कार्यालय से शुरू रोड शो परेड ग्राउंड, घंटाघर, पलटन बाजार होते हुए राजा रोड मेन रोड तिराहा में पहुंच के खत्म हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार देहरादून के समग्र विकास के लिए संकल्पित रही है। ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद देहरादून में यातायात के दबाव को कम करने के लिए रिंग रोड समेत कई कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

हरिद्वार में CM PSD के Road Show में Ex CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी साथ रहे

—————-

इस अवसर पर मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, विधायक खजान दास, विधायक विनोद चमोली,विधायक बृजभूषण गैरोला ,पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा उपस्थित रहे। हरिद्वार रोड शो के दौरान शहर भाजपा के झंडों से पटा दिखाई दिया। लोग मुख्यमंत्री के नाम के नारे लगा रहे थे। तुलसी चौक से शुरू रोड शो वाल्मीकी चौक होता हुआ हर की पैड़ी पर पहुंचा। उनके साथ सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक और विधायक आदेश चौहान भी शो के दौरान रहे।

रूड़की Road Show के दौरान Ex CM रमेश पोखरियाल निशंक भी CM पुष्कर सिंह धामी के साथ रहे

———————

PSD ने बड़कोट में नगर पालिका प्रत्याशियों और Roorki में Mayor Candidate अनीता अग्रवाल के लिए जबर्दस्त Road Show निकाल के विपक्षी दल और प्रत्याशियों पर बड़ा दबाव बनाने में कामयाबी हासिल की। 23 जनवरी को मतदान होने हैं। लक्सर में पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी देवेन्द्र चौधरी के लिए भी उन्होंने लंबा-चौड़ा Road Show निकाला।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button