उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

Cabinet में UCC को मंजूरी-जल्द अमल होगा:CM पुष्कर ने जंगल-पहाड़-मैदानों में घूम-घूम के किया ऐलान:Local Bodies Elections:बोले,`जो वादा किया उसको निभाया’

दावा किया,`सरकारी नौकरियों में भर्ती का सुनहरा कालखंड चल रहा:Congress को लुटेरों का दल’

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह-सुबह मंत्रिमंडल की बैठक में UCC (समान नागरिक संहिता) को मंजूरी दिलाने के बाद घूम-घूम के Local Bodies Elections की सभाओं में सीना ठोंकते हुए कहा कि UCC को जल्द अमल में भी लाएँगे। वह जो कहते हैं,उसको कर दिखाते हैं। Congress को लुटेरों की पार्टी करार देते हुए दावा किया कि देवभूमि में सरकारी नौकरियों की भर्ती का सुनहरा कालखंड चल रहा।

देहरादून में OBC सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने देहरादून नगर निगम मेयर पद के BJP प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और सभी भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील के साथ कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रदेश और निकाय स्तर पर भाजपा की सरकार बनने से “ट्रिपल इंजन” की सरकार विकास कार्यों को तीन गुना गति से आगे बढ़ाएगी।

CM पुष्कर ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार OBC समाज के लिए ठोस कार्य किए गए हैं। निकाय चुनावों में 30 नगर निकाय और मेयर पदों पर ओबीसी आरक्षण लागू कर भाजपा ने साहसिक निर्णय लिया है। अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए प्रदेश में सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून लागू करने, लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5,500 एकड़ से अधिक भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने और देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू करने जैसे कदमों को सरकार की उपलब्धि बताया।

 

इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने श्रीनगर (पौड़ी) में भाजपा की मेयर प्रत्याशी आशा उपाध्याय एवं अन्य पार्षद प्रत्याशियों के लिए जनसभा कर कहा कि हमने 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व वादा किया था कि हम प्रदेश में समान नागरिक संहिता लेकर आएंगे। आज ही मंत्रिमंडल की बैठक में हमने सर्वसम्मति से इस बेहद अहम कानून को पारित कर दिया है। शीघ्र ही प्रदेश में लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा का बोर्ड बनने के बाद श्रीनगर का तेजी से विकास होगा।  इस अवसर पर लोकसभा सांसद अनिल बलूनी, मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी उपस्थित रहे। उत्तरकाशी में जनसभा में उन्होंने चेताया कि प्रदेश में गोकशी के लिए कोई जगह नहीं है।

CM ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भर्तियों का कालखंड शुरू किया है। 3 साल में 19 हजार नौकरियाँ काबिल युवाओं को मिल चुकी हैं। उत्तरकाशी नगर पालिका क्षेत्र से भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट एवं अन्य सभासद प्रत्याशियों के लिए उन्होंने Road Show के बाद कहा कि गोकशी के मामलों में सरकार कठोतरम कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है। प्रदेश की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

मसूरी में PSD ने कांग्रेस पर कठोर प्रहार करते हुए उसको लुटेरों और भ्रष्टाचारियों की पार्टी देते हुए पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी मीरा सकलानी और अन्य भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार मसूरी शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मसूरी नगरपालिका के पूर्ववर्ती बोर्ड के भ्रष्टाचार को कोई नहीं भूल सकता। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी, नेहा जोशी भी उपस्थित रहे।

ऋषिकेश में चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री ने BJP के मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान  एवं अन्य पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि जब भी हम कोई अच्छा काम करते हैं तो कांग्रेस भ्रम फैलाकर लोगों को तोड़ने का काम करती है। वह लोगों को बरगलाने की कोशिश करती है कि हम लोगों को उजाड़ देंगे। उनको मालूम होना चाहिए कि हम उजाड़ने पर नहीं बसाने पर विश्वास करते हैं। इस अवसर पर मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल और अन्य भी मौजूद थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button