उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

Local Bodies में भी विकास की सीधी ज़िम्मेदारी मेरी:बनबसा-खटीमा-बाजपुर-काशीपुर में CM पुष्कर का वादा:Road Show किया

Congress को अपने Leaders से ऐलर्जी:फोटो तक लगाने से परहेज

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा और खटीमा के साथ ही अन्य शहरों में Local Bodies Elections में BJP Candidates के हक में प्रचार के दौरान वादा किया कि निकाय चुनावों में उनकी पार्टी के प्रत्याशियों के जीतने की सूरत में वह विकास की सीधी ज़िम्मेदारी लेने को तैयार हैं। उन्होंने Road Show और जनसभा में पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट की गुहार की। उन्होंने कहा कि Congress को अपने Leaders से एलर्जी है। उनकी फोटो तक अपने पोस्टर में लगाने से वे परहेज कर रहे हैं।


उन्होंने चंपावत नगर पंचायत से भाजपा की अध्यक्ष पद प्रत्याशी रेखा देवी एवं अन्य सभासद प्रत्याशियों के लिए Road शो के बाद कहा कि बनबसा के नगर निकाय में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी। खटीमा में उन्होंने कहा कि खटीमा नगर निकाय जीत गए तो यहाँ की छोटी सी छोटी ज़िम्मेदारी भी उनकी होगी। कड़ाके की ठंड में उन्होंने लोगों से खटीमा (ऊधम सिंह नगर) में पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी एवं अन्य सभासद प्रत्याशियों के लिए उन्होंने वोट मांगते हुए उन्होंने कहा कि खटीमा मेरी कर्मभूमि रही है। यहीं से आप लोगों ने सर्वप्रथम मुझे विधानसभा में भेजा था।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सैनिकों का अपमान करती है। अलगावववाद, आतंकियों और जिहादियों का समर्थन करने वालों का साथ देती है। प्रदेश में पांच हजार एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। थूक जिहाद मानसिकता वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। मसूरी और बागेश्वर में थूक जिहाद को बढ़ावा देने वाले आज जेल में है।

 

मुख्यमंत्री ने सैनिक कॉलोनी, काशीपुर में जनसभा में भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली एवं अन्य भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही रोड शो किया। कांग्रेस से आईं मुक्ता सिंह और उनके समर्थकों को भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण करवाई।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। काशीपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों को अपने बैनर और पोस्टरों में अपने ही पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं की फोटो लगाने में शर्म आ रही है। राहुल गांधी तक की फोटो गायब है। कांग्रेस शासनकाल में हुए 1984 के सिख दंगों को हिंदुस्तान भूल नहीं सकता।

CM ने बाजपुर नगरपालिका क्षेत्र में रोड शो एवं चुनावी सभा कर भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी गौरव शर्मा एवं अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। Road Show में सड़क के दोनों और खड़े लोग मुख्यमंत्री के नाम का नारा लगा रहा थे। PSD ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button