
Chetan Gurung
मसूरी की बहू और Chief Secretary राधा रतूड़ी ने पहाड़ों की साम्राज्ञी में बदहाल Traffic को बेहतर और सुविधाजनक करने का जिम्मा उठाते हुए आज इस पर बारीक समीक्षा कर Innovative और Environment Friendly कदम उठाने की हिदायत अफसरों को दी।
मसूरी में गर्मियों के मौसम के साथ ही Xmas या नए साल-हिमपात और अन्य खास मौकों पर Traffic बंदोबस्त चूर-चूर हो जाते हैं। इससे Tourists और Locals को बहुत परेशान होना पड़ता है। Xmas-नए साल के जश्न के लिए फिर पर्यटकों का जमावड़ा मसूरी में होना है। इसके लिए भी मुख्य सचिव ने अफसरों को खूब नसीहतें दीं।
मसूरी में ट्रैफिक व्यवस्था को ले के तैयार जिला प्रशासन (देहरादून) एवं पुलिस विभाग के Action Plan पर ख़ासी चर्चा बैठक में हुई। ये तय हुआ कि बेहतर यातायात व्यवस्था के जरिये पर्यटकों के अनुभव को खुशगवार और Stay को आरामदायक बनाया जाएगा।
ये तय किया गया कि शहर में Parking न होने पर Tourists को पार्किंग से गंतव्य तक शटल सर्विस तथा गोल्फ कार्ट की सुविधा दी जाएगी। हाथी पांव पर पार्किंग उपलब्ध न होने पर इसका प्रारम्भिक रूट किनक्रेग से पिक्चर पैलेस तथा गांधी चौक होगा । Peak सीजन में शटल सर्विस विशेष रूप से संचालित की जाएगी। स्थानीय रिक्शा चालकों को इस योजना में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इससे Local Economy को भी Boom मिलेगा। हाथी पांव Bend पर किनक्रेग तथा सेटेलाइट पार्किंग Identify किया गया है। यहां पर पुलिस बूथ, शटल बूथ, पार्किंग, लाइटिंग, सुरक्षा तथा जन सुविधाओं का विकास किया जाएगा। स्थानीय टैक्सी सर्विस संचालकों के साथ समन्वय किया जाएगा। मुख्य सचिव ने नगर आयुक्त (देहरादून) को मसूरी तथा देहरादून में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए पर्याप्त संख्या में Cattle Catcher की व्यवस्था एवं उपयोग के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि मसूरी में यातायात-भीड़ भाड़ की समस्या दूर करने के लिए शहर के बाहरी इलाकों में 28 सैटेलाइट पार्किंग स्थानों की पहचान की गई है। एक्शन प्लान के तहत पार्किंग के रियल टाइम डाटा की जानकारी के लिए एक एप्प की भी शुरूआत की जाएगी। बैठक में DGP दीपम सेठ, सचिव पंकज कुमार पाण्डेय, IGP अरूण मोहन जोशी, DM सविन बंसल, SSP अजय सिंह, नगर आयुक्त नमामि बंसल मौजूद रहे।