उत्तराखंडदेशपर्यटनराजनीतिराष्ट्रीय

पहल!!सर्दियों में भी Tourists केदारनाथ-बद्रीनाथ-यमुनोत्री-गंगोत्री धाम पहुँचाने-ठहराने की कसरत:शुरू की जाएगी यात्रा:CM पुष्कर करेंगे Night Stay:वहीं लोगों को सुनेंगे-समाधान देंगे:GMVN hotels में 10 फीसदी की छूट

हादसे रोकने के लिए पुलिस को Guidelines बनाने-Drugs Free करने की हिदायत

Chetan Gurung

सर्दियों में भी केदारनाथ-बद्रीनाथ-यमुनोत्री-गंगोत्री धाम में श्रद्धालु-Tourists को आकृष्ट करने और वहाँ GMVN के या अन्य Hotels में रात गुजारने के लिए प्रोत्साहित करने की खातिर पुष्कर सरकार ने कसरत शुरू कर दी है। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहाड़ों में Nigth Stay के लिए निकलेंगे। वहीं जन सुनवाई कर उनकी समस्या-दिक्कतों को जान के उसको हल करने की कोशिश करेंगे। GMVN के Hotels में 10 फीसदी छूट भी सर्दियों के दौरान दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर बैठक में आला अफसरों को निर्देश दिए कि केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए यात्रा शुरू की जाए। वह अगले सप्ताह शीतकालीन प्रवास स्थलों की यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। खुद भी जल्द सभी जिलों में Night Stay करेंगे। उसी दौरान वह लोगों से उनकी समस्याओं और मांगों पर बात-विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए उन्होंने रोस्टर जारी करने के निर्देश दिए।

CM ने उत्तराखण्ड के Silver Jubilee Celebration  वर्ष (2025) में सशक्त उत्तराखण्ड के लिए Long और Short Term Action Plan पर कार्य करने के निर्देश दिए थे। अगले हफ्ते इसकी भी वह समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को सड़क हादसे रोकने के लिए Guidelines जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। DGP को रात्रिकालीन गश्त और सड़कों पर पुलिस बल भी बढ़ाने की हिदायत दी।

उन्होंने उत्तराखण्ड को साल-2025 तक Drugs Free  राज्य बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों को गहन अभियान चलाने-नशीले पदार्थों को बेचने वालों पर नियमित निगरानी रखने-उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने-किराये पर रह रहे बाहरी लोगों का नियमित सत्यापन करने के निर्देश भी जारी किए।

बैठक में प्रमुख सचिव RK सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक अजय प्रकाश अंशुमान एवं उपाध्यक्ष (MDDA) बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button