S3WaaS तकनीकी उत्तराखंड को सशक्त करेगी-सचिव नीतेश

Chetan Gurung
S3WaaS (Secure-Scalable-Sugamya) तकनीकी पर सचिवालय में आयोजित Workshop में Secretary (IT) नीतेश झा ने कहा कि ये तकनीकी उत्तराखंड को सशक्त और Safe सूचना प्रसार Unit के तौर पर स्थापित करेगी। सरकार के Digital Platform पर इस्तेमालकर्ताओं को बेहतर अनुभव हासिल होगा।
Secretary (IT) Nitesh Jha (File foto)
————–
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली Conference Hall में कार्यशाला का उद्घाटन करने के दौरान सचिव नितेश ने कहा कि इस तकनीकी से Digital India का लक्ष्य और तेजी से हासिल हो सकेगा। सचिव के साथ कार्यशाला की सह-अध्यक्षता निदेशक (ITDA) नितिका खंडेलवाल ने किया। कार्यशाला का तकनीकी संचालन NIC-देहरादून ने किया। S3WaaS का नेतृत्व NIC (Uttarakhand) के DDG SIO अशेष कुमार अग्रवाल-NIC-दिल्ली के यतिन सक्सेना ने किया।
कार्यशाला में राज्य के सरकारी विभागों और संगठनों से 160 से अधिक अधिकारियों ने शिरकत की। कार्यशाला में सरकारी विभागों और संगठनों को एस3वॉस तकनीक के उपयोग और इसकी विशेषताओं से दो-चार कराया गया।