Action में CM पुष्कर::पौड़ी के Ex En मुअत्तल:जल संरक्षण Training-जागरूकता पर जांच की हिदायत:पानी की ख़राब गुणवत्ता पर तरेरी आँखें-दिखाए सख्त तेवर:कहा,`घर में नल के साथ जल भी आए’
पिथौरागढ़ वासुकी नाग पंपिंग योजना श्रमदान घोषित:पुनर्निर्माण के निर्देश:मिशन के सभी कार्यों का विशेष सत्यापन होगा

Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को सचिवालय में जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान Fire Brand Action King के अंदाज में नजर आए। पौड़ी के Ex En को खराब कार्य पर मुअत्तल करने और मिशन के सभी कार्यों का सत्यापन करने के साथ ही जल संरक्षण ट्रेनिंग की जांच के आदेश दिए।
मुख्यमंत्री ने घरों में नलों के साथ पानी की आपूर्ति भी सुनिश्चित करने और एक महीने के अंदर बच गई जगह में पानी पहुंचाने के लिए DPR बनाकार योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए। मिशन के अंतर्गत लगाए गए नलों के सत्यापन करने और पानी न मिल पाने वाले घरों की Geo टैगिंग संग कारणों पर भी सफाई तलब की।
मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए कराई गई ट्रेनिंग एवं जागरूकता के संबंध में जाँच के आदेश दिए। जांच में ट्रेनिंग करवाने वाली संस्थाओं एवं उन्हें जारी बजट की भी जांच करने के लिए कहा। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष योजनाओं का Presentation दिया गया।
मुख्यमंत्री ने पौड़ी की चुनखेत योजना के कार्य में खराब गुणवत्ता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त कर तत्काल प्रभाव से संबंधित गैर जिम्मेदार अधिकारियों को Suspend करने-संबंधित ठेकेदार पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए। पिथौरागढ़ वासुकी नाग पंपिंग योजना की खराब गुणवत्ता पर उसको श्रमदान घोषित कर योजना के पुनर्निर्माण के निर्देश दिए। वन भूमि के कारण कार्यों में रोक पर अलग से बैठक कर उनके निस्तारण के लिए भी सख्ती से कहा।
जल जीवन मिशन के अतर्गत अब तक 14.05 लाख परिवारों को जल संयोजन से जोड़ा गया है। CM ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि बैठक में वे होमवर्क करके आएँ। HoDs के पास सभी किस्म की रिपोर्ट्स होनी चाहिए। बैठक में उपाध्यक्ष (अवस्थापना परिषद) विश्वास डाबर, ACS आनंद बर्धन, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, गढ़वाल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे, महानिदेशक (यूकास्ट) प्रो. दुर्गेश पंत, अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, कई जिलों के DMs (virtually) भी मौजूद रहे।