अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशराष्ट्रीयशिक्षा

Students को Celebrity वैज्ञानिक बनाएँ:नौकरी देने वाला हो-करने वाला नहीं:Graphic Era में Camps में बोले दिग्गज वैज्ञानिक-Experts

www.chetangurugg.in
दिग्गज वैज्ञानिकों ने DST Science Camp के समापन दिवस पर Students को वैज्ञानिक Celebrity बनने पर ज़ोर दिया। Graphic Era Deemed University में आयोजित Camp (Inspire Internship Science) में हाई स्कूल में अच्छे नंबर से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने शिरकत की। विशेषज्ञों ने बूट कैंप में Teachers से कहा की वे Students को नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने लायक बनने पर ज़ोर दें।

5 Days Camp में विशेषज्ञों ने विज्ञान से सम्बन्धित डिफ्रैक्शन ऑफ लाईट, अमिनो एसिड एनालाइजर, रिमोट सेसिंग और पास्कल्स ट्राइंगल का प्रशिक्षण दिया। आज VC डा. नरपिन्दर सिंह ने तकनीकी विकास के साथ नये कौशल सीखते रहने के लिए प्रेरित किया। PI ग्रुप के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार डा. श्रीवरी चन्द्रसेखर ने कहा कि विज्ञान जीवन को जितना सरल बनाने के साथ ही चुनौतियों भी बन रहा है। अच्छे व बुरे की समझ के साथ विज्ञान का उपयोग सकारात्मक बदलावों के लिए करना होगा।

उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक की ख्याति किसी भी अन्य क्षेत्र के व्यक्ति से ज्यादा होती है। पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगण के प्रो. दिनेश खुराना ने कहा कि नम्बर थ्योरी गणित के सबसे पुराने विषयों में से एक है। यह विषय चुनौतीपूर्ण होने के साथ साथ दिलचस्प भी है।


IDE बूट कैम्प शुरू—


ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में इनोवशन डिजाइन एण्ड एण्टरप्रिन्योरशिप (IDE) बूट कैम्प भी शुरू हो गया।
दो दिन चलने वाले कैम्प में शिक्षकों को स्कूली बच्चों को शिक्षित करने के लिए बेहतर उद्यमी व इनोवेटिव स्किल्स सिखाए जाएंगे। कैम्प के उद्घाटन सत्र में राज्य के उद्योग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डा. दीपक मुरारी ने कहा कि कैम्प का उद्देश्य बच्चों को भी उद्यमशीलता के कौशल और नवाचार से जोड़ा जाए। इसके लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

शिक्षकों से उन्होंने कहा कि वे छात्र-छात्राओं को नौकरी देने लायक बनाएं ना कि किसी की नौकरी के लायक। डा. मुरारी ने Start Up के लिए मौजूदा सरकारी योजनाओं का भी जिक्र किया। शिक्षा मंत्रालय में Innovation Cell के अभिषेक रंजन ने छात्र-छात्राओं के इनोवेटिव आइडियाज को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पहाड़ में बच्चों के पास ज्यादा सुविधाएं नहीं होती। शिक्षकों का कर्तव्य उनको कौशल और तकनीकों से रूबरू कराना है।

वाधवानी फाउण्डेशन की एण्टरप्रिन्योशिप एजुकेटर डा. रूची गौतम पंत ने स्लाइड्स के जरिए नवाचार की जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के प्रो. KP नौटियाल ऑडिटोरियम में इण्टैलैक्चुअल प्रापर्टी राइट्स एण्ड इंस्टीट्यूशन्स इनोवेशन काउंसिल ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के सहयोग से किया।

कार्यक्रम में कुलपति डा. संजय जसोला, IPR ICC  के मुखिया डा. अरूण प्रताप सिंह, डीन (फार्मेसी) डा. नरदेव सिंह, प्रो. नीलम कठैत शामिल रहे। संचालन अंशु शर्मा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button