उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

Biggest Breaking::केदारनाथ By-Election में नरेंद्र-पुष्कर ने डमरू बजा फहराया भगवा:BJP की आशा नौटियाल 5651 वोटों से जीतीं:CM PSD ने कहा,`अयोध्या-बद्रीनाथ नतीजों की बात करने वालों को करारा तमाचा-हर चुनाव हारेगी Congress’

संघर्ष की उम्मीद लगाने वाले हैरान:एकतरफा रहा मुक़ाबला:Independent त्रिभुवन ने चौंकाया

Chetan Gurung

केदारनाथ Assembly By-Election में PM नरेंद्र मोदी और CM पुष्कर सिंह धामी की छत्रछाया में उतरी BJP की आशा नौटियाल ने Congress के मनोज रावत को 5651 वोटों से शिकस्त दे के फिर से और कुल तीसरी बार विधानसभा में कदम रखने का अधिकार हासिल कर लिया। उलटफेर की संभावना देख रहे समीक्षकों और गैर भाजपाइयों को नतीजे ने हताश किया। Independent त्रिभुवन चौहान ने चौंकाते हुए 9 हजार से ज्यादा वोट अर्जित कर BJP को जोरदार फायदा तो Congress को सदमा पहुंचाया। PSD ने इस अहमतरीन फतह पर केदारनाथ के Voters का दिल से आभार प्रकट करते हुए कहा कि बाबा केदार धाम के लिए PM मोदी ने जो किया, उस पर यकीन करते हुए लोगों ने BJP और विकास-सुशासन को चुना।

PM नरेंद्र मोदी को CM पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ विजय का तोहफा दे के उनकी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत के स्वाद को दुगुना किया

———————————

BJP ने Counting शुरू होते ही बढ़त हासिल कर ली फिर इसको वह बढ़ाती रही। 13 में से एक भी Round में उसके अलावा Congress समेत किसी अन्य (कुल-6) को उससे अधिक वोट मिले। बद्रीनाथ और मंगलौर Assembly By Election में Congress की विजय के बाद अंदाज ये भी लगाया जा रहा था कि केदारनाथ सीट पर BJP और पुष्कर के लिए मुक़ाबला बहुत कठिन रह सकता है। नतीजों ने सारे कयास नाकाम कर दिए.चुनाव के आखिरी दौर में मुख्यमंत्री ने खुद को रात-दिन झोंक के रखा। पार्टी तथा निजी टीम को मोर्चे पर सांस लेने तक न देने के अंदाज में उतारा। बाकी काम मोदी के नाम और केंद्र-राज्य सरकार के काम ने कर दिया।

Congress के मनोज रावत जीतना तो दूर टक्कर देने के आसपास भी नहीं फटके। छोटी सी सीट होने के बावजूद BJP और CM पुष्कर के लिए केदारनाथ की जंग बेहद अहम थी। बाबा केदार के डेरे धाम में PM मोदी की अगाध निष्ठा और यकीन से पूरी दुनिया वाकिफ है। धाम क्षेत्र के पुनर्निर्माण कार्यों पर वह निजी तौर पर बेहद दिलचस्पी दिखते रहे हैं। पुष्कर खुद भी बाबा पर बहुत विश्वास रखते हैं। मौका निकाल के वह दर्शन के लिए यहाँ पहुँचते रहे हैं।

बद्रीनाथ सीट का By-Election गँवाने के बाद BJP-पुष्कर के साथ ही PM के पास केदारनाथ सीट की जंग को जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। 13 Round के आखिरी EVM Counting के बाद BJP को 5128 की Lead मिल चुकी थी। इसके बाद Ballot Papers की थोड़ी सी मतगणना रह गई थी। उसमें भी आशा को 684-मनोज को 161 वोट पड़े। इसके बाद विजय का अंतर 5651 हो गया। त्रिभुवन का जलवा बाद की Counting में ठंडा पड़ गया लेकिन इस युवा आजाद प्रत्याशी ने काँग्रेस को शुरुआती दौर में जो झटका दिया, उसने मुक़ाबले को BJP के हक में एकतरफा करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई।

आशा तीसरी बार MLA बनी। वह 2 बार (साल-2002 और 2007) पहले भी MLA रह चुकी हैं। साल-2012 में वह Congress की शैलारानी रावत से हार गई थी। शैला ने साल-2026 में हरीश रावत की Congress सरकार में बगावत कर BJP का दामन धाम लिया था। साल-2017 के Assembly Election में BJP ने शैला को ही टिकट दिया। आशा ने बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा। वह खुद तो हार गई लेकिन Congress के मनोज रावत को फाइदा हुआ। वह जीत गए।

आशा ने फिर कमल के फूल की सवारी की और BJP की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बन गईं। शैला ने 2022 में फिर विधानसभा चुनाव जीता। उनके अचानक निधन के बाद खाली सीट पर BJP ने फिर आशा पर और मनोज पर उनकी पार्टी ने भी दांव खेला। 6 प्रत्याशियों में आशा के पास मोदी और पुष्कर का Brand Name जुड़ा था।सरकार की विकास योजनाओं और Positive Campaign का उनको भरपूर फायदा मिला।

CM पुष्कर ने कहा कि मातृ शक्ति-अंतिम छोर तक खड़े लोगों तक विकास को पहुंचाने के लिए कार्य की शुरुआत केदार की धरती से करेंगे। जो लोग अयोध्या और बद्रीनाथ की बात करने वालों को केदार के देवतुल्य लोगों ने करारा तमाचा मारा। उन्होंने महाराष्ट्र Assembly Election में BJP के विजय को प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में विकास की नई शुरुआत करार दिया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव Semi Final है। विपक्ष SF-निकाय-पंचायत चुनाव और आने वाले सभी चुनावों में हारेगा।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button