उत्तराखंडयूथराजनीतिस्पोर्ट्स

बल्ले से छक्का ठोंकने के बाद बोले CM पुष्कर,`देवभूमि को खेल प्रतिभा धरती की भी पहचान दी जाएगी’:हरिद्वार भल्ला Cricket Stadium का लोकार्पण

युवाओं के सपनों को पंख लगाना सरकार की प्राथमिकता

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार के पन्ना लाल भल्ला क्रिकेट स्टेडियम में 13.78 करोड़ रूपये की 3 योजनाओं का लोकार्पण करने के दौरान बल्ले से छक्का ठोंका और इस मौके पर वादा किया कि उत्तराखंड को देवभूमि के साथ ही खेल प्रतिभा धरती के तौर पर भी पहचान दिलाई जाएगी.

9.05 करोड़ रूपये की लागत से भल्ला क्रिकेट स्टेडियम के विकास एवं विस्तार कार्य, 1.43 करोड़  रूपये की लागत से डाम कोठी पुल का विद्युत फसाड सौन्दर्यीकरण कार्य, 3.30 करोड़ रूपये की लागत से चण्डी देवी पुल के विद्युत फसाड सौन्दर्यकरण के योजनाओं का मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति एक नया विश्वास जागृत करना होगा.वह दिन दूर नहीं जब उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ ही खेल प्रतिभाओं की भूमि के नाम से भी पहचाना जाएगा। हमारा देश और प्रदेश दोनों युवा हैं, युवा शक्ति की महत्वाकांक्षाएं भी युवा है। युवाओं के सपनों को पंख देना हमारी पहली प्राथमिकता है. हर नीति-हर निर्णय युवाओं को केंद्र में रख कर लिए जा रहे हैं।

पुष्कर ने कहा कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में धर्म नगरी को खेल के क्षेत्र में इतनी बड़ी सौगात आज हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने दी है.स्टेडियम से हरिद्वार और उत्तराखण्ड के युवाओं को पूरा लाभ मिलेगा।  उत्तराखण्ड में विकास का महायज्ञ चल रहा है.यज्ञ को पूर्ण करने में हम सभी को अपने समय और अपने परिश्रम की आहुति प्रदान करनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मार्गदर्शन में चल रही है हमारी सरकार ने युवाओं की निराशा को खत्म कर उन्हें नई आशा प्रदान की है। हरिद्वार में इतना शानदार क्रिकेट स्टेडियम युवाओं के लिए बनकर तैयार हुआ है.

CM ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता खेलों में बुनियादी ढाँचे का विकास करना है.उन्होंने शंकराचार्य चौक फ्लाईओवर के नीचे Sports Zone स्थापित करने के फैसले की भी तारीफ करते हुए कहा कि सरकार खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिल रही है. मुख्यमंत्री ने स्टेडियम का लोर्कापण करने के बाद क्रिकेट में भी हाथ अजमाया। उन्होंने रूड़की विधायक आदेश चौहान की पहली बॉल को Sixer के लिए उड़ाया. दूसरी बॉल पर चौका मार के अपने बल्लेबाजी हुनर की झलक दिखा के सभी को चौंका दिया.

इस दौरान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, हरिद्वार विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ , जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व विधायक संजय गुप्ता मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button