उत्तराखंडदेशपर्यटनयूथराजनीतिराष्ट्रीय

अद्भुत-अलौकिक::गंगा मैय्या के घाट हुए जगमग:जल उठे 3 लाख 51 हजार दीप:CM पुष्कर ने किया मां गंगा का पूजन:बोले,`हर व्यक्ति की जिंदगी से अंधकार दूर कर उजाला फैलाएं’:शहीदों की याद में जलाया दीया

500 ड्रोन से आसमान चकाचौंध-भव्य शो: कन्हैया मित्तल के भजनों ने झुमाया

Chetan Gurung

हरिद्वार में आज रात 3 लाख 51 हजार दीपों की रोशनी से गंगा मैय्या के घाट जगमग हो उठे.CM पुष्कर सिंह धामी ने दीप जला के गंगा घाट को रोशन करने के साथ ही शहीदों को याद किया.आसमान 500 ड्रोन के करतबों और भव्य शो से खूबसूरती बिखेर रहा था.

मुख्यमंत्री हर की पैड़ी में आयोजित गंगा दीप महोत्सव में मां गंगा की पूजा अर्चना एंव गंगा आरती में शरीक हुए.प्रदेश की सुख समृद्धि एवं तरक्की की कामना की। हर की पैड़ी पुलिस चौकी का लोकार्पण भी किया। राज्य की परंपरा आध्यात्मिकता और नैसर्गिकता, सनातन संस्कृति, श्री बद्रीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम, कुंभ कलश, भगवान शिव, मां गंगा पर आधारित खूबसूरत ड्रोन शो को भी देखा। अल्मोड़ा बस हादसे में हताहत लोगों की याद और राज्य स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर भी दीप जलाए। उनकी मौजूदगी में हरिद्वार के 50 घाटों में लाखों की संख्या में दीप प्रज्वलित किए गए।

CM पुष्कर ने कहा कि आज का दिवस मां गंगा को प्रणाम कर संकल्प लेने का दिवस है। राज्य रजत जयंती वर्ष मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बताया था। उस दशक को बनाने के लिए हर उत्तराखंडी आगे बढ़कर इसमें अपना योगदान देगा। भजन संध्या में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र में यह नई शुरुआत हो रही है।

उन्होंने कहा कि मां गंगा के तट से मैं प्रधानमंत्री को उनके सपनों के अनुरूप विकास को आगे बढ़ाने का विश्वास दिलाता हूँ.उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र भी किया.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हरिद्वार के विकास पर बहुत ध्यान दे रही है.ऋषिकेश-हरिद्वार कॉरिडोर के कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। ख़ुशी की बात है कि हरिद्वार के लोग मां गंगा की स्वच्छता में अपना भरपूर समर्थन दे रहे हैं। हरिद्वार का धार्मिक स्वरूप बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। आसपास जहां भी अतिक्रमण हो रहा है,उसे हटाने की जिम्मेदारी हरिद्वार विकास प्राधिकरण की है। इस पवित्र भूमि पर किसी तरह का भी अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, आचार्य बालकृष्ण, सांसद कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, उमेश कुमार, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द,  प्रमुख सचिव RK सुधांशु,  आयुक्त (गढ़वाल) विनय शंकर पांडेय,  पुलिस महानिरीक्षक KS नगन्याल, महानिदेशक (सूचना) बंशीधर तिवारी, DM कर्मेन्द्र सिंह, SSP प्रमेन्द्र डोबाल भी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button