
ChetanGurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने आज पहले पंचकुला में हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी के शपथ समारोह में फिर PM नरेंद्र मोदी की अगुवाई में NDA सरकार के CM कौंसिल की बैठक में शरीक हुए.उन्होंने कहा कि उनको अन्य के साथ प्रधानमंत्री से अहम मार्गदर्शन हासिल हुआ.
हरियाणा के CM नायब सैनी को बधाई देते उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी
चंडीगढ़ में NDA CMs कौंसिल meeting में व्यस्त CM पुष्कर सिंह धामी
———————
मुख्यमंत्री ने दुबारा फिर शपथ लेने के लिए नायब को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह नई पारी में और बेहतर तथा राज्य को विकास की नई ऊँचाई प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.पुष्कर ने चंडीगढ़ में NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के परिषद् की बैठक में भी शामिल हुए.
बैठक में मुख्यमंत्रियों को प्रधानमंत्री ने काफी अहम Tips सरकार को कुशलता पूर्वक चलाने के लिए दिए.PSD ने कहा कि मोदी ने जो सोच और जो समाधान पेश किए, वह अद्भुत था और CMs के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे.